बाबैन, शर्मा । आज बाबैन में अनाजमंडी के सामने कुरुक्षेत्र जिला परिषद् वार्ड नं 5 के उम्मीदवार राम कुमार खैरा के कार्यालय का शुभारंभ किया गया और इस मौके पर जाट महासभा कुरु क्षेत्र के प्रधान पुर्ण बड़शामी ने मुख्य रूप से पहुंचकर कार्यालय का उदघाटन करवाया। पूर्ण बड़शामी ने उमडे जनसमुह को संबोधित करते हुए कहा कि रामकुमार खैरा को वार्ड 5 के सभी गांवो से भारी जनसमर्थन मिल रहा है और आप सभी उनका सहयोग व समर्थन करके उन्हें विजयी बनाऐं।
राम कुमार खैरा ने कहा कि उनका मकसद चुनाव जितना नहीं है बल्कि क्षेत्र का विकास करवाना है उनका मकसद हर जनसुविधा को घर घर तक पहुंचाना है । उन्होंने इलाकावासियों से अपिल करते हुए कहा कि 9 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में ऐनक के सामने के निशान पर ज्यादा से ज्यादा वोट डालें।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com