बाबैन, शर्मा । आज आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरगट जट्टान में शनिवार की क्रियात्मक गतिविधि रखी गई। इसमें बच्चों को बेकार चीजों के उपयोग से उत्तम चीज बनानी थी। यह गतिविधि कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों के लिए रखी गई। गतिविधि में सभी बच्चों ने बढ़ चढक़र भाग लिया और अपने भीतर छिपी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन किया। बच्चों ने घर में पड़ी बेकार रखी चूडिय़ों से ज्वेलरी बॉक्स, पेंसिल स्टैंड, फोटो फ्रेम, वाटर कूलर व और भी बहुत सी उत्तम चीजों का निर्माण किया। बच्चे प्रतिभा के बहुत धनी होते हैं व बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सोहन लाल सैनी ने बच्चों की प्रतिभा को खूब सराहा व उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए इससे उनके अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस हमें चाहिए कि उन्हें एक अच्छा मौका मिलना चाहिए जिससे वह भी बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकें।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रोबिन कुमार ने बच्चों को क्रियात्मक गतिविधि में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए कहा ताकि बच्चों की छिपी प्रतिभा सबके सामने आ सके। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक गण भी मौजूद रहे।
 
				Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com
 
								 
								 
															 
															