हिसार । उमेद विहार कैमरी रोड स्थित विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगवान श्री कृष्ण को मक्खन का भोग लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। श्री कृष्ण जी के जन्म अवसर पर विद्यालय के अनेक विद्यार्थी श्रीकृष्ण, शिवजी, पार्वती, सुदामा गोपिया व अन्य विभिन्न प्रकार की वेशभूषा पहनकर विद्यालय में पहुंचे। बच्चों ने विद्यालय में भगवान श्री कृष्ण के जन्म महोत्सव से जुड़े कार्यक्रम बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किए।
विद्यार्थियों दही हांडी परंपरा पर प्रस्तुति देते हुए श्री कृष्ण की भूमिका में कृष्ण जी द्वारा मटकी फोड़ परंपरा को बहुत ही खूबसूरत तरीके से निभाया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या सुमन यादव ने बच्चों और उनके अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से और मंच पर विद्यार्थियों द्वारा स्कूल में विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के कारण उनकी प्रतिभा में निखार आता है और उनमें आत्मविश्वास की भी वृद्धि होती है। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्राचार्या ने स्कूल के बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों और स्कूल के स्टाफ को बधाई व जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 [email protected]