रोड समाज के एक धड़े ने किया विरोध
रोड महासभा ने किया स्वागत से किनारा
करनाल । राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत को लेकर करनाल में विवाद खड़ा हो गया है। एक विशेष समाज के लोगों ने कुछ दिन पहले मीटिंग कर एलान कर दिया था कि रोड़ महासभा के बैनर तले भारत जोड़ो यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा। मामला तब तूल पकड़ गया जब महासभा कार्यकारिणी के ही दूसरे पक्ष ने इस आपत्ति जाहिर की। इस पक्ष ने कहा है कि रोड़ महासभा को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे। रोड़ महासभा रोड़ समाज का संगठन है।
मंगलवार को रोड़ महासभा की बैठक रोड़ भव में हुई। महासभा के महासचिव सुरेंद्र बड़सालू, प्रेस सचिव धर्मबीर खेड़ी रामनगर, प्रेस सचिव सुरजीत सुभरी, कोषाध्यक्ष जिले सिंह व अन्य पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे। इस मौके पर महासचिव सुरेंद्र बड़सालू व प्रेस सचिव धर्मबीर खेड़ी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में जो कार्यक्रम तय किया गया था वह कुछ कांग्रेसी विचाराधारा रखने वाले लोगों ने तय कर लिया था।
रोड़ महासभा का इस कार्यक्रम से कोई वास्ता नहीं है। वास्तविकता यह है कि रोड़ महासभा एक सामाजिक संस्था है और यह किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ी हुई नहीं है। यह प्रोग्राम भी रोड़ महासभा की ओर से आयोजित नहीं किया जा रहा है। रोड़ महासभा पहले हुई मीटिंग के फैसलों का खंडन करती है। रोड़ महासभा के बैनर का प्रयोग किसी को नहीं करने दिया जाएगा। जो व्यक्ति भारत जोड़ो यात्रा मेंं रोड़ महासभा के नाम का प्रयोग करेगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com