बाबैन, शर्मा । गांव संघोर में सांगवान स्पोर्ट्स अकेडमी के 55 वॉलीबॉल खिलाडिय़ों को समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में खिलाडिय़ों व गांववासियों को संबोधित करते हुए स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि आज यह खिलाड़ी एकेडमी में खेल रहे हैं और आने वाले दिनों में यह देश व प्रदेश में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर खेलकर न केवल गांव संघोर व लाडवा हल्के के साथ-साथ अपने माता-पिता व देश प्रदेश का भी नाम रोशन करेंगे।
उन्होंने कहा कि अकादमी में खेलने वाले सभी बच्चों के लिए जो भी आवश्यक सामान की आवश्यकता होगी उनकी ओर से उन्हें प्रदान किया जाएगा। वहीं एकेडमी की ओर संदीप गर्ग का वहां पहुंचने पर जोरदार उभिन्नदन किया गया। वहीं बाबैन थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने भी बच्चों से अपने संबोधन में कहा कि वह नशे से दूर रहें और खेलों में अपनी रुचि दिखा कर अपने देश में अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। इस मौके पर सुरेंद्र कुमार, धर्मबीर, बलिंदर, जगमाल, सतीश, जोगिंदर, रोशनी, कविता, संजीव मलिक, टोनी, सीमा कुमारी, मनदीप, संदीप गोयल सहित अनेक गांववासी व खिलाड़ी उपस्थित थे।
एकेडमी के कोच अनिल कुमार ने बताया कि गांव संघोर में पिछले काफी लंबे समय से एक वॉलीबॉल एकेडमी चल रही है जिसको हाल ही में समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा गोद लिया गया था। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा अकैडमी में वॉलीबॉल खेलने वाले 55 खिलाडिय़ों को ट्रैक सूट वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 55 में से 8 लड़कियों को ट्रैक सूट वितरित किए गए।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com