भिवानी । जेजेपी के हल्का भवानी खेड़ा युवा उपाध्यक्ष रविंद्र जमालपुर ने कहा कि भिवानी में चल रहे चेयरमैन चुनाव में आमजन की भविष्य में तरक्की का माध्यम केवल जेजेपी और बीजेपी कि साझी उम्मीदवार प्रीति हर्षवर्धमान ही है। उन्होंने कहा की जनता की सबसे बड़ी ताकत वोट है और इसका सदुपयोग आमजन को तरक्की की सीढ़ियों की ओर ले जाता है।
उन्होंने कहा कि अगर भिवानी की जनता बीजेपी और जेजेपी की चेयरपर्सन उम्मीदवार को वोट देंगे तो भिवानी का बड़ी काशी की तर्ज पर विकास होगा। और इस वक्त केंद्र में बीजेपी की सरकार हरियाणा में बीजेपी व जेजेपी गठबंधन की सरकार है तो जनता जनार्दन को अपने वोट का सदुपयोग कर के गठबंधन सरकार के लड़ने वाले प्रत्याशी को ही वोट देना चाहिए। क्योंकि सरकार का प्रत्याशी ही भिवानी का विकास कर सकता है कोई दूसरा नहीं।

उन्होंने कहा कि सरकार का नुमाइंदा भी सरकार के प्रति जवाबदेही रखता है अन्य नहीं। और अगर वोट सदुपयोग करें गठबंधन के प्रत्याशी प्रीति हर्षवर्धन मान को वोट डालते हैं तो जनता की अपनी जीत होगी और भिवानी का उज्जवल भविष्य साबित होंगे। इस अवसर पर इनके साथ जितेंद्र बिरहीवाल अधिवक्ता बलबीर सिंह इंदौरा हैं।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com