बाबैन, शर्मा । पैराडाईज सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौक पर स्कूल में सांस्कृति व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी संदीप गर्ग ने मुख्यतिथि के रूप में शिरक्त की। इस मौके पर स्कूल में समाजसेवी संदीप गर्ग के द्वारा स्कूल में ध्वजारोहण किया गया। समाजसेवी संदीप गर्ग ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि
कहा कि शहीदों के खून से मिली आजादी को संभाल कर रखना हर देशवासी का कत्र्तव्य है। इसलिए हर व्यक्ति को जाति-पाति, रंग-भेद से ऊपर उठकर देश की लिए सोचना है और देश के लिए करना है।
उन्होंने कहा कि आजादी का यह पर्व जहां हमें स्वतंत्र लोकतंत्र की खुशियां देता हैं और वहीं शहीदों की कुर्बानियों व बलिदान का भी अहसास करवाता है। संदीप गर्ग ने कहा कि जब भी देश पर विपदा या आपदा आए तो देश के हर व्यक्ति को अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि आज हम जो आजादी की सांस ले रहे हैं, वह हमारे देश के शहीदों द्वारा दी गई कुर्बानियों के चलते ही संभव हो सका है।
उन्होंने कहा कि आज हम सब का फर्ज बनता है कि हमें शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए शहीदों के दर्शाए मार्ग पर चलते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान डालें। इस मौके पर बच्चों ने अनेक प्रकार की प्रस्तुतियां पेश की बच्चों ने कन्या भ्रण हत्या, देहज प्रथा, नशे को लेकर जागरूता रैली निकाल कर समाज को बुराईयों से बचने का संदेश दिया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी रणबीर सिंह रामपुरा, स्कूल के चेयरमैन सुरजीत सैनी, स्कूल की प्रधानाचार्य डा. रेखा गोगिया, उषा रानी, निर्वतमान सरपंच मोतीलाल सैनी, पूर्व सरपंच विश्वजीत बिदंल, प्रिंसिपल रामपाल मंगौली जाटान, सत्यकाम गर्ग, मंजू नारंग, मनोज गोगिया व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com