कुरुक्षेत्र । भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की फाउंडेशन के सदस्य सूरजभान कटारिया ने कहा है कि शाहबाद मारकंडा की बनी नई शहरी सरकार अर्थात नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पूरा सहयोग दिलवाने के लिए कार्य करेंगे।
कटारिया ने यहां जजपा-भाजपा के संयुक्त रूप से चुने गए नगर पालिका के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. गुलशन क्वात्रा को उनकी जीत पर बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा की देश की नमो व प्रदेश की मनो सरकार का उद्देश्य सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य कर विकास कार्यों को कराना है। इसके बाद यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विकासशील योजनाओं में शाहबाद नपा अध्यक्ष को मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक सहित हम सभी का पूरा सहयोग मिलेगा।
इस अवसर पर उनके साथ पिछड़ा वर्ग नेता अमरजीत डांगी, रामकुमार मांडे, जोगिंदर बैरागी, गुरु रविदास सभा शाहबाद के प्रधान सुखबीर सिन्हा, राहुल सुविधा, गोपाल राणा, सुभाष शर्मा, सरपंच राम दिया, सरदार गुरुचरण सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com