Explore

Search
Close this search box.

Search

October 31, 2025 4:27 AM

शिक्षण संस्थानों में बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देने की अत्यंत आवश्यकता : अशोक अरोड़ा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । एटलस इमिग्रेशन सैन्टर के शुभारंभ के अवसर पर पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने मुख्यातिथी के रूप मे शिरक्त की व अध्यक्षता पूर्व वाईस चांसलर डा. कुलदीप ढ़ीढसा ने की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा कि जिस तरह से हर बीज में उगने की क्षमता होती है पर उसको पनपने के लिए सही माहौल की जरुरत होती है। उसी तरह एक आदर्श शिक्षक विद्यार्थी वर्ग की सामर्थ्य को पहचानते हुए उनके लिए पढ़ाई का बेहतर वातावरण पैदा करके उनके मन में कुछ कर गुजरने की चिंगारी पैदा करता है, जिससे वह अपने समय का सदुपयोग करते हुए अपने व्यक्तित्व में निखार लाने का प्रयास करता है।

उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में बच्चों को अध्यापकों द्वारा संस्कारवान शिक्षा देने की अत्यंत आवश्यकता है और एक संस्कारवान छात्र ही बडा होकर एक अच्छे समाज के निर्माण में अहम भूमिका अदा करता है। इसलिए आज अच्छे चरित्रवान व गुणवान नागरिक पैदा करने के लिए बच्चों को स्कूली स्तर से ही संस्कारवान शिक्षा देेने की प्रबल आवश्यकता है। पूर्व वाईस चांसलर डा. कुलदीप ढ़ीढसा ने कहा कि बच्चों को नशे जैसी बुराईयों से दूर, अनुशासन मे रहकर अपने मुकाम को हासिल करने के साथ-साथ अपने माता पिता व अपने देश का नाम रोशन करना चाहिए।

एटलस इमिग्रेशन सैन्टर के शुभारंभ के अवसर पर दीप प्रज्वलित करते हुए पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा।

उन्होंने कहा कि यदि हम अपने उदेश्य को पहले ही निर्धारित कर लेते है तो उसे हासिल करना बहुत ही आसान हो जाता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर कर हिस्सा लेना चाहिए इससे उनके अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस हमें चाहिए कि उन्हें एक अच्छा मौका मिलना चाहिए जिससे वह भी बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर अपना और अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं।

इस मौके पर धर्मबीर बरगट, मुकेश शर्मा, सतबीर बरगट,युद्धवीर शर्मा,कीमती लाल खुराना,संजीव खुराना,रमेश सहगल, राजेश ( बाबू ) सहगल, हरपाल बरगट, राजन सहगल, हीरा सहगल, राणा सहगल,लाभ सिंह अंटाल,जयपाल पाल पांचाल,रामपाल सैनी, अंग्रेज गुहण,सुरमख सुनारियों, हरपाल बरगट व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर