बाबैन, शर्मा । बाबैन में स्टप टू सक्सैस इमिग्रेशन सैंटर के शुभारंभ के अवसर पर आम आदमी पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष नवनीत सैनी ने मुख्य रूप मे शिरक्त की व अध्यक्षता आप नेता नायब सैनी पटाकमाजरा ने की। इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष नवनीत सैनी ने कहा कि जिस तरह से हर बीज में उगने की क्षमता होती है पर उसको पनपने के लिए सही माहौल की जरुरत होती है।
उसी तरह एक आदर्श शिक्षक विद्यार्थी वर्ग की सामथ्र्य को पहचानते हुए उनके लिए पढ़ाई का बेहतर वातावरण पैदा करके उनके मन में कुछ कर गुजरने की चिंगारी पैदा करता है, जिससे वह अपने समय का सदुपयोग करते हुए अपने व्यक्तित्व में निखार लाने का प्रयास करता है। आप नेता नायब सैनी पटाकमाजरा कहा कि शिक्षण संस्थानों में बच्चों को अध्यापकों द्वारा बेहतर शिक्षा देने की अत्यंत आवश्यकता है और एक छात्र कामयाब होकर एक अच्छे समाज के निर्माण में अहम भूमिका अदा करता है। इसलिए आज अच्छे चरित्रवान व गुणवान नागरिक पैदा करने के लिए बच्चों को स्कूली स्तर से ही बेहतर शिक्षा देेने की प्रबल आवश्यकता है।
संचालक पारस बठला व कंबलजीत सिंह ने कहा कि बच्चों को नशे जैसी बुराईयों से दूर, अनुशासन मे रहकर अपने मुकाम को हासिल करने के साथ-साथ अपने माता पिता व अपने देश का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने उदेश्य को पहले ही निर्धारित कर लेते है तो उसे हासिल करना बहुत ही आसान हो जाता है।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com