Explore

Search
Close this search box.

Search

September 1, 2025 7:43 PM

श्री गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला सभा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 10 जुलाई को

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

श्री गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला सभा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक व सीनियर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को करेगी सम्मानित

कुरुक्षेत्र। श्री गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला सभा द्वारा 10 जुलाई को प्रात: 11 बजे श्री गुरु रविदास धर्मशाला में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक व सीनियर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। मंदिर सभा कमेटी के प्रधान सूरजभान नरवाल ने बताया कि मेधावी छात्रों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्कूल शिक्षा ) डॉ. महावीर सिंह होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर अंबाला की मंडल आयुक्त रेणु फूलिया आईएएस व पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार डॉ. राज रूप फुलिया आइएएस ( सेवानिवृत्त) होंगे।

उन्होंने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रदेश के 22 जिलों से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2022 में हर जिले में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 75 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह सीनियर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2022 में कला, विज्ञान व वाणिज्य संवर्ग में अपने जिले में प्रथम आने वाले अनुसूचित जाति के 66 विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही मैट्रिक परीक्षा 2022 में कुरुक्षेत्र जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अनुसूचित जाति के 200 छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि श्री गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला सभा द्वारा पहली बार मेधावी छात्रों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है , जो कि समाज के लिए गौरव की बात है । ऐसे प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होने से विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलेगी और उनका आत्म-सम्मान बढ़ेगा। प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर