बाबैन, शर्मा । बाबैन की पुरानी अनाज मंड़ी मे श्री गुरू गोबिन्द सिंह जयंती के उपलक्ष्य मे सिख संगत द्वारा विशाल भंड़ारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या मे लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर भंड़ारे मे समाजसेवी संदीप गर्ग व सरपंच संजीव सिंगला भी मुख्यरूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाजसेवी संदीप गर्ग व सरपंच संजीव सिंगला को आयोजकों द्वारा सिरोपा भेट करके सम्मानित किया गया।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने संगत को श्री गुरू गोबिन्द सिंह जयंती की बधाई दी। इस अवसर पर समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी का जन्म धरती पर इंसानियत की रक्षा के लिए हुआ। उन्होंने कहा कि हम सब को श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी द्वारा दिए हुए उपदेश को अपने जीवन मे उतारना चाहिए व उनके दिखाए हुए मार्ग पर ही चलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई और धर्म की रक्षा के लिए अपने परिवार की कुर्बानी तक दे दी। इस अवसर पर सरपंच संजीव सिंगला ने कहा कि हमें गुरूओं द्वारा दिखाए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमे जात-पात से उपर उठ कर समाज भलाई मे अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें इस तरह के सामाजिक व धार्मिक आयोजनों मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने चाहिए कयोंकि इस तरह के आयोजनों मे हिस्सा लेने से आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना जागृत होती है।
इस अवसर पर मोहन सिंह नारंग,इन्द्रजीत नारंग, महिन्द्रसिंह नारंग, लवली मटटू,गोल्ड़ी मटटू, मंजीत, सुरज, सोमा, अशोक कुमार ,मोहित कुमार, जित्तू, मनोज धवन, अमित बिन्दल, जगदीश दुआ, गुरचरण सिंह नारंग, दिलप्रीत नारंग, सोनू नारंग, ज्ञान सिंह नारंग, योगी बाबैन, दीपक शर्मा, अजय कुमार, रोबिन वधवा, विकास वधवा व अन्य गुरू के प्यारों ने अपना सहयोग दिया ।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com