संत रामपाल जी महाराज जी के 72वें अवतरण दिवस के मौके पर करवाई गई देहज मुक्त शादियां
पिपली, 7 सितंबर (शर्मा) : संत रामपाल जी महाराज जी के 72वें अवतरण दिवस के उपलक्ष में सतलोक आश्रम पीपली में 3 दिवसीय भंडारे व अखंड पाठ की वाणी आयोजन किया जा रहा है। जिसमे आश्रम की तरफ से 3 दिन संत गरीब दास जी महाराज जी की वाणी का अखंड पाठ किया जा रहा है, आश्रम की तरफ से 3 दिन भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमे देशी घी के लड्डू जलेबी व दिन रात लंगर की व्यवस्था की गई है। आश्रम के मुख्य सेवादार पुरषोत्तम दास ने बताया की संत रामपाल जी महाराज जी के 72वें अवतरण दिवस के मौके आश्रम द्वारा रक्त दान शिविर, निशुल्क नाम दीक्षा व दहेज मुक्त शादी का भी आयोजन किया जा रहा है।
आश्रम के मुख्य सेवादार पुरषोत्तम दास ने बताया कि सतलोक आश्रम में सभी कन्याओं की बिना देहज के शादी की जाति है। उन्होंने कहा हमारा मुख्य उदेश्य है कि समाज से कुरीतियों का मिटाया जाए ताकि समाज से बुराई का खात्मा हो सके। उन्होंने कहा कि संत रामपाल जी महाराज जी समाज से नशे जैसी बुराई का जड़ से खत्म करना चाहते है और उनका प्रयास है सभी लोग भक्ति के मार्ग पर लगकर समाज में अच्छे कार्य करें।
संत रामपाल जी महाराज जी के 72वें अवतारण दिवस के मौके पर हरियाण, पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस भंडारे में पहुंच रहे हैं। जिनको रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड से लाने की व्यवस्था भी आश्रम द्वारा की गई है। आश्रम के मुख्य सेवादार पुरषोत्तम दास ने कहा कि संत रामपाल जी द्वारा सभी समाज को आमंत्रित किया गया है जो भी आए सभी का आश्रम में स्वागत है। इस मौके पर आश्रम में रोशन दास, संजीव दास, सुनील दास, हरभजन दास, सुखदेव दास व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com