बाबैन, शर्मा । स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं प्रसिद्व समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा हल्के में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि लाडवा हल्के के खिलाड़ी भी खेलों में शानदार प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकें, जिस तरह गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी उमदा प्रदर्शन करके प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन कर रहे हैं। उसी तरह लाडवा हल्के के खिलाड़ी भी आगे आ सके।
समाजसेवी संदीप गर्ग बाबैन के गांव रूड़की के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय में कबड्डी खिलाडियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह गुजरात में तीरंदाजी टीम ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब जीता है। टीम ने 5 गोल्ड मेडल जीतकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है व इससे पहले भी हरियाणा नेट बॉल खेल में ओवरऑल चैंपियन बन चुका है।
उन्होंने तीरंदाजी टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि नेशनल गेम्स में लड़कों के साथ-साथ लड़कियों के पदक जीतने से यह दिख रहा है कि आज के दौर में हरियाणा में लड़कियों भी खेलों में लडकों से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज लड़कियां भी अब हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं और अपनी प्रतिभा के दम पर हर क्षेत्र में आगे निकल कर आ रही हैं।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com