Explore

Search
Close this search box.

Search

October 28, 2025 7:11 PM

संस्कारवान छात्र ही अदा करते हैं अच्छे समाज के निर्माण में अहम भूमिका : संदीप गर्ग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सैनी स्कूल बाबैन की छात्रा महक को ब्लाक में पहला स्थान हासिल करने पर समाजसेवी संदीप गर्ग ने किया सम्मानित

बाबैन, शर्मा । सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बाबैन की छात्रा महक ने बाबैन ब्लाक में पहला स्थान हासिल करके जहां स्कूल व माता पिता का नाम रोशन किया है वहीं आज सैनी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा ने छात्रा महक को बाबैन ब्लाक में प्रथम स्थान हासिल करने व कक्षा दसवी की छात्रा हिमांशी को स्कूल में प्रथम स्थान हासिल करने पर सम्मानित किया।

इस मौके पर समाजसेवी संदीप गर्ग ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए क्योंकि शिक्षा एक ऐसा बहुमूल्य उपहार है जो आप से कोई बंटवा नही सकता। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को अध्यापकों द्वारा संस्कारवान शिक्षा देने की अत्यंत आवश्यकता है और एक संस्कारवान छात्र ही बडा होकर एक अच्छे समाज के निर्माण में अहम भूमिका अदा करता है। इसलिए आज अच्छे चरित्रवान व गुणवान नागरिक पैदा करने के लिए बच्चों को स्कूली स्तर से ही संस्कारवान शिक्षा देेने की प्रबल आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि छात्रों के जीवन में अनुशासन का होना अत्यंत जरूरी है। क्योंकि अनुशासन में रहकर ही एक छात्र बडा होकर एक जिम्मेवार नागरिक बनता है। उन्होंने कहा कि आज के छात्र कल का भविष्य हैं और उन्हें आगे चलकर समाज में रचनात्मक कार्यों में एक सम्मानजनक भूमिका निभानी चाहिए क्योंकि जिस राष्ट्र के छात्रों की नींव मजबूत होगी उस राष्ट्र का भविष्य हमेशा उज्जवल रहेगा।

इस अवसर पर संदीप गर्ग ने सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों के अनुशासन को देखकर छात्रों व स्कूल के स्टाफ की सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के समापन अवसर पर समाजसेवी संदीप गर्ग ने बेहतरीन शिक्षा में योगदान करने पर स्कूल की प्रधानाचार्य रीटा ढीढसा को भी सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन रणबीर ढीढसा, स्कूल की प्रधानाचर्य रीटा ढीढसा, प्यारे लाल, शीतल कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर