बाबैन,13 जुलाई (शर्मा) : गुरू पूर्णिमा के मौके पर डेरा दुख निवारण रूहानी सचखण्ड बाबैन के द्वारा दुख निवारण समागम व भड़ारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी संदीप गर्ग ने मुख्य रूप से शिरक्त की। इस मौके पर परम पूज्य संत श्री बाबा धर्मबीर ने समाजसेवी संदीप गर्ग को शिरोपा देकर सम्मानित किया। इस मौके संत बाबा धर्मबीर ने कहा हमें अपने गुरू का सम्मान करना चाहिए गुरू से बढक़र इस संसार में कुछ नही है।
इस मौके पर समाजसेवी संदीप गर्ग को संत बाबा धर्मबीर ने आर्शीवाद दिया। समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि हमें गुरू के बिना ज्ञान प्राप्त नही होता हमें अपने जीवन में गुरू को बनाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जब बच्चे स्कूल में जाना शुरू करते है तो उसी समय से गुरू शिष्य का संबध बन जाता है और हमें सदा ही अपने गुरूजनों का सम्मान करना चाहिए। संदीप गर्ग ने कहा कि शिक्षा के जीवन गुरू का एक महत्वपूर्ण योगदान होता है जिस हमें भुलाना नही चाहिए।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि गुरू पूजन की परम्परा सदीयों से चली आ रही है गुरू की कृपा से मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग प्रशरण होता है। संदीप गर्ग ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरू का स्थान सर्वोपरी है और गुरू को ब्रह्म, विष्णु और महेश का स्वरूप माना गया है। इस मौके पर संत बाबा धर्मबीर सिंह, नंबरदार दवेंद्र बिंट, सिन्द्र भगवानपुर, महावीर सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com