बाबैन, शर्मा । आज गांव अंटेहड़ी निवासी पुलिस विभाग में सब इस्पेक्टर अमरजीत सिंह को राजकीय सम्मान के साथ उनके गांव में अतिंम विदाई की गई। काबिलेगौर है कि सब इस्पेक्टर अमरजीत सिंह जठलाना थाने में कार्यरत्त थे जिनका देर रात हदृय गति रूकने के कारण देहांत हो गया और उनकी मौत के समाचार से क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई और सब इस्पेक्टर अमरजीत सिंह के घर ढांढस बंधाने वाले लोगों का ताता लगा हुआ है।
उनके भाई ऐडवोकेट सुभाष अंटेहड़ी ने बताया कि बताया कि उनका बड़ा भाई अमरजीत सिंह जठालाना थाने में सब इस्पेक्टर के पद पर कार्यरत था और देर रात अचानक लगभग 12 बजे हदृय गति रूकने के कारण देहांंत हो गया । सुभाष अटेहड़ी ने बताया कि बडे भाई अमरजीत सिंह को इलाज के लिए सरकारी हस्पताल मथाना में ले जाएगा लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुभाष ने बताया कि ने उनका भाई अमरजीत सिंह 1992 में हरियाण पुलिस में बतौर सिपाही भर्ती हुआ था लेकिन पुलिस विभाग में अच्छे कार्य करने के कारण छह माह पहले सब इस्पेक्टर पर पदोन्नति हुई थी लेकिन आज अचनाक हदृय गति रूकने के कारण उनका देहांत हो गया।

आज गांव अटेहड़ी में अमरजीत सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अतिम विदाई दी गई और इस मौके पर जठलाना थाना प्रभारी संदीप सिंह व युमनानगर से पुलिस कर्मियों ने अमरजीत सिंह को सलामी दी। अनेक गण्यमान्य लागों ने गहरा शोक प्रकट किया।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com