बाबैन, शर्मा । जिला परिषद के वाईस चेयरमैन धर्मपाल चौधरी ने कहा की उनका मकसद कुरूक्षेत्र जिले के सभी वार्डो का समान रूप से विकास करवान ही मुख्य लक्ष्य है। जिला परिषद के वाईस चेयरमैन डीपी चौधरी बाबैन में जिला परिषद की वार्ड नंबर 4 से सदस्य सुखविन्द्र कौर के निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे।
जिला परिषद के वाईस चेयरमैन डी पी चौधरी ने जिला परिषद सदस्य सुखविन्द्र कौर व समाजसेवी अशोक सैनी हमीदपुर का वाईस चेयरमैन बनाने के लिए समर्थन देने पर धन्यावाद किया। डीपी चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास शहरों की तर्ज पर करवाया जाएगा और प्रदेश सरकार जल्द ही जिला परिषद को ग्रांट देने का काम करेगी जिससे गांव के विकास कार्यो को गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र जिले के सभी सदस्यों की सहमति से विकास कार्यो के गति देने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गांव के विकास कार्यो पर ध्यान दे रही है और जल्द ही हल्का विधायक व प्रदेश के मंत्री व मुख्यमंत्री से मिल कर गांव में विकास कार्य करवाने को लेकर रूपरेख तैयार की जाएगी।
उन्होंने कहा कि गांव के विकास कार्य करवाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई कमी नही रहने दी जाएगी। इस मौके पर समाजसेवी अशोक सैनी हमीदपुर, जिला परिषद सदस्य सुखविन्द्र कौर, जिला परिषद सदस्य राजू मथाना व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com