Explore

Search
Close this search box.

Search

August 3, 2025 5:38 AM

सभी संस्थाये करेंगी बाबैन रसोई को चलाने में अपना सहयोग : संदीप गर्ग

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

14 मई से बाबैन में शुरू हो रही बाबैन रसोई में 5 रूपए में मिलेगा भरपेट खाना

बाबैन, शर्मा । आगामी 14 मई को बाबैन में बाबैन रसोई खोले जाने को लेकर समाजसेवी संदीप गर्ग के द्वारा बाबैन क्षेत्र की सामाजिक, धार्मिक व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन एवरग्रीन फास्ट फुड में आयोजित किया गया द्य इस बैठक में सहयोग फाउंडेशन, रोटरी क्लब बाबैन, अनाजमंडी असोसिएशन, लायंस क्लब बाबैन, राधा स्वामी सत्संग, निरंकारी भवन, खेड़ा माड़ी मंदिर, मुलतानी सभा, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, साई मंदिर, अंबेडकर सभा, सेवा समिति, बजरंग दल, टैंपो यूनियन, पलेदार एसोसिएशन, डॉक्टर एसोसिएशन, कैमिस्ट एसोसिएशन व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बाबैन में बाबैन रसोई के शुरू किए जाने पर खुशी जताते हुए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग ने पहले लाडवा में और अब बाबैन में बाबैन रसोई के माध्यम से 5 रुपए में भरपेट खाना देने का काम शुरू करके एक बहुत ही सरहनीय काम किया है और वे इसमें अपना हर संभव सहयोग देंगे। इस मौके पर समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि सभी संस्थाओं के द्वारा बाबैन रसोई को चलाने में अपना सहयोग देने का निर्णय लिया है वो बेहद कबीले तारीफ है ।

उन्होंने कहा कि 14 मई को अपने दादा की पुण्यतिथि पर बाबैन रसोई का शुभारंभ का रहे हैं और यह बाबैन वासियों की अपनी रसोई होगी। इस रसोई में प्रतिदिन लोगों को दोपहर 12 बजे से लेकर दो बजे तक पांच रूपए में भरपेट खाना मिलेगा और रसोई का संचालन बाबैन की संस्थाओं के द्वारा प्रतिदिन किया जाएगा और जो संस्था जिस दिन इस रसोई के लिए संचालन करेगी उसी की जिम्मेदारी होगी कि किस प्रकार से इस रसोई को चलाना है। उन्होंने कहा कि जिस किसी व्यक्ति के पास भोजन करने के लिए यदि पांच रूपए भी नहीं है उसे भी खाना वह धामिज़्क व सामाजिक संस्था अपने पास से पांच रूपए देकर खाना खिलाएगी।

वहीं इस मौके पर पहुंचे रोटरी क्लब के प्रधान दीपक देवगन ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा जो यह नेक कार्य करवाया गया है। इसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। क्योंकि यह बहुत ही नेक का कार्य कर रहे है। वहीं लायंस क्लब के प्रधान कृष्ण वर्मा ने कहा कि यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है जो संदीप गर्ग द्वारा किया गया है। सहयोग फाउडेशन के अध्यक्ष अशोक सिंगल ने भी समाजसेवी सदीप गर्ग को आश्वासन दिया कि उन्हें बाबैन रसोई में किसी भीप्रकार की समस्या नही आने दी जाएगी।

इस मौके पर मंडी प्रधान लाभ सिंह, सेवा समिति के प्रधान बलदेव सिंह, डा. दीपक देवगन, मोहनलाल चुघ, मनोज धवन, संजीव कुमार, जस्सी, मोहक्म सिंह, दवेंद्र बिंट व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर