यमुनानगर,सुखबीर । समग्र शिक्षा अभियान के अधीन विद्यालय स्तर पर NSQF स्कीम के अंतर्गत ऑटोमोबाइल ट्रेड में शिक्षा ग्रहण कर रहे 10वीं और 12वीं के 53 बच्चों को राजकीय आदर्श संस्कृति, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरस्वती नगर में प्रधानाचार्य जसविंदर पाल व स्कूल प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष रेखा रानी द्वारा शुक्रवार को ऑटोमोबाइल टूल किट का वितरण किया गया।
इस टूल किट में हाइड्रोलिक जैक, फुट ऐयर पंप, ड्रिल मशीन,स्पेनर सट 19 प्रकार के ऑटोमोबाइल टूल इस किट में है जिससे बच्चा अपना रोजगार शुरू कर सकता है। प्रधानाचार्य जसविंदर पाल ने बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि यह टूलकिट बहुत उपयोगी है जिससे बच्चे खुद का कार्य शुरू कर सकते हैं।
इस मौके पर वोकेशनल अध्यापक विनोद कुमार, गुरविंदर सिंह, शिपी,रविंद्र राठी, राजेश विशेष अध्यापक,गुरमीत सिंह व स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 [email protected]