बाबैन, शर्मा । बाबैन की मुल्तानी धर्मशाला में समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा शुरू की गई बाबैन रसोई रविवार को नंबरदार एसोशिएसन के सदस्यों ने लोगों को भोजन वितरीत किया। वहीं मौके पर पहुंचे समाजसेवी संदीप गर्ग ने भी लोगों को भोजन वितरण किया। नबंरदार एसोशिएसन कि सचिव मोहक्कम सिंह ने कहा कि यह जो जरूरतमंद लोगों को समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा बाबैन रसोई के माध्यम से खाना खिलाने का कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि जो सकुन समाजसेवा करने से मिलता है वह धन दौलत से भी नही मिलता है इसलिए मेरा निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करना का मन बना हुआ है। समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि सभी संस्थाओं के द्वारा बाबैन रसोई को चलाने में अपना सहयोग दे रही है वो बेहद कबीले तारीफ है जिसकी जितनी भी प्रसंशा की जाए उतनी ही कम है। संदीप गर्ग ने कहा कि मैं लाडवा व बाबैन की सभी धार्मिक व समाजिक संस्थाओं का आभारी हुं क्योकि इन सभी संस्थाओं ने वो काम करके दिखा दिया है जो आज तक कोई भी नही कर पाया है।

उन्होंने कहा कि यह समाजसेवा का कार्य हमने अपने पूर्वजों से सिखा है और हमारे पूर्वजो से सिखाया है हमने जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करनी चाहिए जो एक पुण्य का कार्य है। इस मौके पर नबंरदार पमिन्द्र सिंह ईशरहेड़ी, दवेंद्र सिंह बिंट, जाति राम, मोहक्कम सिंह, अमर सिंह, जगमाल सिंह, नरेश कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com