Explore

Search
Close this search box.

Search

August 30, 2025 5:39 AM

समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा किये समाजहित कार्यो की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम : स्वामी ज्ञानानंद

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

स्टालवार्ट फाउंडेशन ने धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं व प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित

कुरुक्षेत्र । लाडवा की शिवाला रामकुण्डी में मंगलवार देर सांय स्टालवार्ट फाउंडेशन की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज ने शिरकत की व लाडवा शहर व बाबैन की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मुख्यातिथि स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग की स्टालवार्ट फाउंडेशन द्वारा जो यह समाज हित के कार्य प्रतिदिन नेक कार्य करवाए जा रहे हैं उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेक कार्य यदि समाजसेवी संदीप गर्ग करवाते रहे तो एक दिन लाडवा हल्के का बहुत नाम होगा।

वहीं स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने बताया कि गत एक अप्रैल से लाडवा के पुराने डाकखाने के नजदीक लाडवा रसोई, गत 14 मई से बाबैन की मुल्तानी धर्मशाला पर बाबैन रसोई व 28 जून को गांव यारी में सब की रसोई शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि जो पहले दौर में फाउंडेशन की ओर से लाडवा व बाबैन में रसोई चल रही है उनमें दोनों ही जगह लाडवा व बाबैन की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से दो बजे तक लोगों को मात्र पांच रूपए मेें भरपेट भोजन करवाते हैं। जिसको लेकर मंगलवार देर सांय स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करवाया गया।

उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के के किसी भी क्षेत्र जैसे कि खेलकूद, पढ़ाई या इसके अलावा अन्य किसी भी कार्य में लाडवा हल्के का नाम रोशन किया है उन सभी प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित करने का काम किया गया है। इससे पूर्व फाउंडेशन की ओर से लाडवा विधानसभा में लगभग 15 हजार पौधे वितरित किये गए। उन्होंने बताया कि झंडोला की महिलाओं को कच्चा सामान स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा वितरित किया गया। वह महिलाएं अपने घर में उस कच्चे सामान से पक्का सामान बनाएंगी और फाउंडेशन के पदाधिकारी उनके घर से वह सामान खरीद कर लाएंगे और उसकी मजदूरी मौके पर ही देकर आएंगे। जिससे एक महिला को लगभग पांच से दस हजार रूपए की इनकम आनी शुरू हो जाएगी और महिलाओं द्वारा बनाए गए सामान को बाजार में बेचा जाएगा। अभी यह कार्य लाडवा हल्के के गांव झंडोला से शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे इस कार्य को पूरे लाडवा हल्के की बेरोजगार महिलाओं को इस प्रकार के अनेक काम देकर रोजगार देने का काम किया जाएगा। वहीं स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज के पहुंचने पर उन्हें फाउंडेशन के चेयरमैन संदीप गर्ग द्वारा फूल गुच्छ व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर शिल्पी गर्ग, सजल गर्ग, साक्षी खुराना, अमित खुराना, सविता, अश्वनी, सतप्रकाश शर्मा, प्यारा सिंह, सुमित गर्ग, सुनील गर्ग, पंकज बंसल, सुरेन्द्र गुप्ता, कमल किशोर, अशोक सिंघल, विशाल गर्ग, हरीश छाबड़ा, रिन्कू अरोड़ा, पवन बंसल, संदीप गोयल, ओमप्रकाश मल्हौत्रा, हरविन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर