संजीव कुमार व उसके परिजनों ने समाजसेवी संदीप गर्ग का जताया आभार
बाबैन, शर्मा । स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन संदीप गर्ग की ओर से बाबैन ब्लॉक के गांव रामसरन माजरा के एक युवक को बाजू के रूप में कृमिक अंग लगवाया गया। सोमवार को स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन संदीप गर्ग की ओर से गांव रामसरन माजरा के एक युवक संजीव कुमार की लगभग चार वर्ष पहले एक सडक़ दुर्घटना में बाजू कट गई थी। जिसके कारण वह पिछले चार वर्षों से एक बाजू न होने के कारण अपना कामकाज करने में असमर्थ था।
परंतु अब फाउंडेशन के चेयरमैन संदीप गर्ग द्वारा लगभग 40 हजार रूपए की राशि खर्च कर सोमवार को उनके गांव में जाकर उसकी बाजू कृमिक अंग के रूप में लगवा दी गई है। जिससे अब वह अपना सभी वह काम कर सकेगा जो आम इंसान दोनों बाजुओं व हाथों के साथ करता है।
वहीं संजीव कुमार व उसके परिजनों ने भी समाजसेवी संदीप गर्ग का आभार जताया। समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा हल्के के इस प्रकार के किसी भी युवक या व्यक्ति, महिला आदि की अगर कोई भी दिक्कत या परेशानी है तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं वह उसका कृमिक अंग लगवाकर उसे काम करने लायक बनाने का प्रयास करेंगे।
वहीं उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि 15 अगस्त को लेकर अपने घरों व संस्थानों पर तिरंगा लहराये और लोगों को भी जागरूक करें। मौके पर चरण सिंह, बलकार सिंह, जरनैल सिंह, डिम्पल सैनी, जसवीर सिंह आदि ग्रामीण मौजूद थे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com