Explore

Search
Close this search box.

Search

October 28, 2025 1:09 AM

समाजसेवी संदीप गर्ग ने रोटरी क्लब बाबैन को समर्पित किया शव वाहन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । रोटरी क्लब बाबैन की और से बाबैन के रायल पैलेस में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया और इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से पहुंचे समाजसेवी संदीप गर्ग के द्वारा रोटरी क्लब बाबैन को शव वाहन समर्पित किया। इस कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि उप जनपदपाल अमित सिंघल लाडवा ने शिरक्त की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब बाबैन के नवनियुक्त प्रधान डा. दीपक देवगन ने की। इस कार्यक्रम में डा. दीपक देवगन को रोटरी क्लब बाबैन का प्रधान व रवि कमार को सचिव नियुक्त किया गया वहीं रोट्रक्ट क्लब बाबैन का दीया देवगन को प्रधान चुना गया।

क्लब के प्रधान डा. दीपक देवगन ने मुख्यातिथि संदीप गर्ग को पुष्पगुच्छ देकर जोरदार अभिन्नदन किया। इस समारोह में समाजसेवी संदीप गर्ग की ओर से रोटरी क्लब बाबैन को शव वाहन भेंट की गई जिसमें समाजसेवी संदीप गर्ग ने क्लब प्रधान डा. दीपक देवगन ने जनता को समर्पित किया। समाजसेवी संदीप गर्ग ने रोटरी क्लब बाबैन व क्षेत्र की जनता को शव वाहन देने का कार्य अपने आप में प्रशंसनीय है। संदीप गर्ग ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह रोटरी क्लब के सदस्य भी हैं और सही मायनों में क्लब का दामन थाम कर वह भीड़ में से निकलकर सामने आये हैं और उन्हें समाजसेवा करने का मौका मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि बाबैन क्षेत्र के लोगो की मांग थी कि बाबैन में एक शव वाहन की जरूरत है क्योकि बाबैन के आस पास क्लोनियों में लोगों को रहने कारण लोगों को शमशान घाट दूर पड़ता था। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी रोटरी क्लब बाबैन को एक एंम्बूलेस भेंट कर चुके है जो बाबैन क्षेत्र के लोगों की सेवा में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि आगे भी मेरा इसी प्रकार का लोगों की सेवा के लिए प्रयास रहेगा। इस मौके पर बाबैन रसोई में सेवा करने वाले सेवादारों व संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर रोट्रक्ट प्रधान दीया देवगन, शपथ समारोह के चेयरमैन लाभ सिंह, मंच सचालक देवेंद्र अरोड़ा, बलबीर रामपुरा, सतबीर बरगट, युद्धवीर, नरंजन सिंह, बलविन्द्र सिंह, बलकार सिंह, प्रिंस घिसरपड़ी, मोन्टी, हरभरजन सिंह, रोमी शर्मा, दिव्यदिप शर्मा, रणबीर खैरी, अशोक सिंघल, परमिन्द्र सिंह, मनोज धवन, प्रगट सिंह, कुलदीप सिंह, पूर्व सरपंच विश्वजीत बिंदल, महिन्द्र शर्मा, जितेंद्र गर्ग व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर