बाबैन, शर्मा । आम आदमी पार्टी के उतरी जोन के उपाध्यक्ष एवं लाडवा विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी गुरदेव सूरा कहा कि जल्दी आम आदमी पार्टी पूरे हरियाणा के हर शहर हर गांव में जाकर एक सर्वे करेगी और बूथ लेवल पर पार्टी की समितियां गठित करेगी और समाज के हर वर्ग के लोगों को पार्टी से जोडऩे के लिए एक विशेष अभियान चलाएगी जिससे आने वाले समय में आम आदमी पार्टी लोगों की आवाज बन कर प्रदेश में उभरेगी। उन्होंने कहा की पंजाब में भी हमारी सरकार बहुत बढिया काम कर रही है लोगों को हर जगह बदलाव देखने को मिल रहा है चाहे वह स्कूल हो सरकारी दफ्तरों हो हस्पताल या रोडवेज हो लोगों को पहले से बेहतर सुविधाएं मिल रही है ।
गुरदेव सूरा बाबैन खालसा कॉम्पलैक्स में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हुए निकाय चुनावों में आप पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है उन्हें इन चुनावों में लगभग 10.3 प्रतिशत वोट मिले हैं और हम दूसरे स्थान पर रहे ज्यादातर जगहों में आप पार्टी के उम्मीदवारों ने बराबर की टक्कर दी है और प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निवीर स्कीम का उन्होंने कड़ा विरोध किया और कहा कि यह स्कीम देश के युवाओं के लिए एक शोषण है सेना मैं परमानेंट भर्तियां होनी चाहिए ना की शॉर्ट टर्म भर्तियां यह देश के युवाओं के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण बात है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम गरीब परिवार से आए लोगों को अपनी पार्टी में जगह दी एवं विधायक से लेकर सांसद तक गरीब और गैर राजनीतिक परिवार के लोगों को बनाया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी आम आदमी पार्टी पूरे जोर शोर से चुनाव लड़ेगी और पंजाब व दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में भी रिकार्ड तोड़ बहुमत से सरकार बनाकर आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निदान करेगी। इस मौके पर जगीर सिंह, गुरमीत सिंह, मनजीत सिंह, राजबीर सैनी, गुरमीत कंदौली व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com