महुवाखेड़ी गांव में एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बाबैन, शर्मा । हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव भापुसे साहब के दिशा-निदेर्शो और मार्गदर्शन में गांव गांव जाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में आज बाबैन के गांव महुवा खेड़ी में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुआ जिसमें गांव के युवाओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया।
ब्यूरो प्रमुख श्रीकांत जाधव साहब के संदेश को गांव वासियों के साथ साझा करते हुए डॉ अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि आज यह समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है और इस समस्या का समाधान भी हमारे ही पास है। कोई बाहरी व्यक्ति इस समस्या का समाधान नहीं कर सकता। हमें अपने बच्चों और समाज को नशा मुक्त करने के लिए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का सहयोग करना चाहिए। केवल 9050891508 पर सूचना ही तो देनी है।
उन्होंने बताया कि थोड़े ही समय में कुरुक्षेत्र में 150 से अधिक युवाओं को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया और अधिकतर ठीक हो गये है। नशा मुक्त होना कोई कठिन कार्य नहीं है। इस अवसर पर महिन्द्र सिंह, वंश मलिक, विशाल मलिक, अक्षित मलिक, अरविंद मलिक, प्रिंस मलिक, अंकुश, अजय, विक्रम सिंह, रोबिन, राहुल अरोड़ा सहित सैकड़ों लोगों ने जीवन में नशा न करने का प्रण लिया।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com