Explore

Search
Close this search box.

Search

October 20, 2025 12:22 AM

समाज हित कार्य करने के लिए दिल चाहिए : युद्ववीर

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जो संदीप गर्ग के पास बहुत बड़ा है : युद्धवीर

बाबैन, शर्मा । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव युद्ववीर सिंह ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग ने जो यह मिसाल पैदा की है यह काम हर किसी पैसे वाले व्यक्ति के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि पैसे तो दुनिया के पास है। परंतु इस प्रकार के कार्य करने के लिए बहुत बड़ा दिल चाहिए।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव युद्ववीर सिंह मंगलवार को स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग के जन्मदिन के अवसर पर गांव यारी में फाऊंडेशन की ओर से चलाई गई सब की रसोई का शुभारंभ करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा एक अप्रैल को लाडवा में 14 मई से बाबैन में व आज अपने जन्मदिन के अवसर पर गांव यारी में जो सब की रसोई मात्र पांच में भरपेट खाना देने की योजना शुरू की गई है। इसकी प्रशंसा जितनी की जाए उतनी कम है।

गांव यारी में सब की रसोई के शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव युद्ववीर सिंह को हल भेंट करते समाजसेवी संदीप गर्ग।

उन्होंने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा जो समाज हित के लिए नेक कार्य किये जा रहे हैं यह सभी कार्य करने प्रत्येक व्यक्ति के बस की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि 100 से भी अधिक बच्चों को गोद लेना, शाहबाद, बाबैन व लाडवा की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग के लिए तत्पर रहना, इसके अलावा गांव झंडोला की लगभग 15 महिलाओं को उनके घर पर कच्चा सामान देकर पक्का बनवाना फिर सामान को बाजार में बेचना और उन बेरोजगार महिलाओं को उनके घर पर जाकर मजदूरी देना भी एक अपने आप में बहुत बड़ा काम है।

वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि स्टालवार्ट फाउंडेशन द्वारा जो यह नेक कार्य करवाए जा रहे हैं उनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। वहीं शाहबाद के विधायक रामकरण काला ने कहा कि वह समाजसेवी संदीप गर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और जब भी किसी भी काम की कोई भी आवश्यकता होगी तो वह उसे पूरा करने में हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। अंत में समाजसेवी संदीप गर्ग ने सभी अतिथियों व मौजूद लोगों का उनके साथ खड़े रहने को लेकर आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि वह लाडवा हल्के को अपना परिवार मानते है उनसे इस परिवार के लिए जितना हो सकेगा वह करेंगे। इससे पूर्व राष्ट्रीय महासचिव द्वारा सब की रसोई, खाना बनाने की अति-आधुनिक रसोई का रिबन काटकर शुभारंभ किया गया। इतना ही नहीं समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों को समृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

मौके पर विधायक रामकरण काला, पूर्व विधायक बंता राम, लाडवा नपा नवनिर्वाचित प्रधान साक्षी खुराना, जिलाध्यक्ष रामकुमार खैरा, अश्वनी जैन, जसबीर जैनपुर, महेश, विष्णु, अश्वनी कुमार, राजेश सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर