कुरुक्षेत्र, 22 अक्तूबर । लाडवा के वार्ड चार डेरे में स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में दीपावली पर्व को लेकर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक के छोटे-छोटे बच्चों ने सुंदर-सुंदर रंगोली बनाई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं प्रसिद्व समाजसेवी संदीप गर्ग ने शिरकत की व विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मुख्यातिथि समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि हमारे देश का जो भविष्य है वह अपनी कला का प्रदर्शन इतनी छोटी सी उम्र में करकर दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कोई जरूरी नहीं है कि प्राइवेट स्कूलों में ही बच्चे पढ़कर बड़ा बन सकते हैं, सरकारी स्कूलों में भी बच्चे शिक्षा ग्रहण करकर उच्च स्तर पर जाकर अपने माता-पिता, स्कूल व अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा पर्व होता है और हम सभी को अपने घरों, संस्थानों पर अधिक से अधिक दीये जलाकर इस पर्व को धूमधाम से मनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आतिशबाजी का प्रयोग बच्चों को ही नहीं बड़े लोगों को भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि आतिशबाजी से सांस लेने में दिक्कत होती है व वातावरण भी दूषित होता है। वहीं पाठशाला के प्राचार्य संतोख सिंह ने बताया कि पाठशाला में लगभग 200 बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि समय-समय पर व त्यौहारों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहता है और बच्चे प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बहुत कुछ सिखते हैं। वहीं विजेता बच्चों को समाजसेवी संदीप गर्ग ने पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। मौके पर रामपाल सरोहा, रीना, सुमन, हरजीत, रिन्की, रवि कुमार आदि मौजूद थे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com