Explore

Search
Close this search box.

Search

October 28, 2025 8:59 AM

सरकारी स्कूलों में शिक्षा के किए गए हैं व्यापक इंतजाम : डॉ. महावीर सिंह

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रेशेलाइजेशन के तहत प्राइमरी व मिडल स्कूलों को बनाया जा रहा है कोएजूकेशनल

प्रदेश के 1410 कलैस्टर केंद्रों पर साईस के प्रति रुचि बढाने के लिए किए जा रहे हैं प्रयास

कुरुक्षेत्र । स्कूल शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. महावीर सिंह ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं, ताकि छात्रों को कोई दिक्कत ना हो। स्कूलों में पढाई के लिए बढिया वातावरण तैयार करने के लिए कार्य किया जा रहा है। रेशेलाइजेशन के तहत तीन मुख्य बिंदुओं पर कार्य करते हुए प्राइमरी व मिडल स्कूलों को कोएजूकेशनल बनाया जा रहा है। पूर्व में लड़कों व लड़कियों के अलग अलग स्कूल थे। बच्चों की संख्या के हिसाब से स्कूलों में अध्यापक उपलब्ध कराए जाएंगे। अध्यापक और बच्चों की संख्या को ध्यान में रखते हुए, साइस के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रदेश के सभी 1410 कलैस्टर केंद्रों पर साईस टीचर उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि साईंस के प्रति छात्रों में रुचि रहे। वे रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
   

उन्होंने सरकार द्वारा शुरू की गई सुपर 100 स्कीम के बारे में बताया कि इस स्कीम के तहत जेई और नीट की परीक्षाओं में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए सरकार की ओर से निशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। बुनियाद कार्यक्रम की चर्चा करते हुए डॉ. महावीर सिंह ने बताया कि नौंवीं व दसवीं कक्षा के छात्रों में साईस के प्रति जागरूकता लाने के लिए हर जिले में दो सेंटर खोले जाएंगे, ताकि छात्रों में साईस के प्रति रुचि बढे। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से पहली बार प्रदेश में साईस भाषा, फिजिक्स व केमिस्ट्री के ओलंपियाड आयोजित किए जाएंगे। फिजिक्स और मैथ के होनहार छात्रों को नासा व अमेरिका में भेजा जाएगा। द्वितीय व तृतीय आने वाले लगभग 1000 छात्रों को पूरे देश में साईस अनुसंधान केंद्रों का भ्रमण कराया जाएगा। ये सारी सुविधाएं सरकार की ओर से छात्रों को निशुल्क दी जाएंगी।

इस मौके पर डॉ. महावीर सिंह ने प्रदेश के सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. आर आर फुलिया द्वारा निर्धन बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यों के लिए संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए, ताकि जो बच्चे आर्थिक अभाव के चलते शिक्षा से वंचित हो जाते हैं, वे भी शिक्षा ले पाएं। इस मौके पर श्री गुरु रविदास मंदिर के प्रधान सूरजभान नरवाल, उप प्रधान रामपाल मेहरा, कार्यकारिणी सदस्य नरेश रंगा, जोगिंद्रो देवी, हरी सिंह, केसी रंगा मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर