बाबैन,शर्मा । लाडवा से कांग्रेस के विधायक मेवा सिंह ने धान की खरीद शीघ्र शुरू करने की मांग उठाते हुए कहा कि जिस तरह तेजी से मंडीयों में धान की आवक हो रही है उसे देखते हुए सरकार तुरंत मंडियों में धान की खरीद शूरू करवाए, क्योंकि अब प्रदेश की मंडियों में भारी मात्रा में धान की आवक शुरू हो चुकी है लेकिन सरकारी खरीद शुरू नहीं होने की वजह से किसान का धान खुले आसमान के नीचे पड़ा है और दो दिन से हो रही बरसात के कारण किसान बेहद परेशान दिखाई दे रहा है
जबकि सरकार 15 जून से धान की रोपाई का समय निधार्रित किया है तो सरकार को 15 सितम्बर से धान की सरकारी खरीद शुरू करनी चाहिए। विधायक मेवा सिंह बाबैन अनाजमंडी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मेवा सिंह ने कहा कि धान की सरकारी खरीद शुरू न होने के कारण किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
और किसान अपनी धान की फसल को लेकर पिछले कई दिनों से मंडी के चक्कर काट रहा है लेकिन धान की सरकारी खरीद शूरू न करके किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है। मेवा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा गैर-बासमती चावल के निर्यात पर 20 फिसदी शुल्क और टूटे हुए चावल के निर्यात पर रोक लगाने का फैसला किसान विरोधी फैसला है।
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल, पूर्व मंडी प्रधान लाभ सिंह, राकेश अग्रवाल, संजीव भूखड़ी, किमतीलाल खुराना, भीम सिंह उमरी, रामपाल सैनी, प्रवीन सिंगला व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com