बाबैन,शर्मा । बाबैन में एक व्यापारी की दुकान में शनिवार सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसके कारण दुकानदार का लाखों रुपए का करियाने का सामान देखते ही देखते जलकर स्वाहा हो गया और दुकानदार का लाखों रुपए का नुकसान हुआ।
मौके पर पहुंचे स्टॉल वर्ल्ड फाउंडेशन के चेयरमैन संदीप गर्ग ने पीड़ित दुकानदार कृष्ण कुमार व उनके बेटे प्रियांशु को ढांढस बंधाया और हरियाणा सरकार से मांग की बिजली के शार्ट सर्किट के कारण व्यापारी की दुकान में आग लगी है।
जिसके कारण दुकानदार को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सरकार को व्यापारी को उचित मुआवजा देना चाहिए, ताकि व्यापारी फिर से अपना काम कर सके। वहीं मौके पर पहुंचे समाजसेवी संदीप गर्ग ने पीड़ित दुकानदार की दुख की घड़ी में एक लाख रुपए की नकद राशि देकर सहायता की। वहीं दुकान के मालिक कृष्ण कुमार ने कहा कि बिजली का शॉर्ट सर्किट होने के कारण उनकी दुकान में आग लगी है।

उन्होंने कहा कि लगभग 25 से 30 लाख रुपए का करियाने व अन्य सामान उनका जलकर राख हो गया है। इसके साथ-साथ दुकान भी जलने के कारण झज्जर हालत में हो गई है। उन्होंने भी सरकार से मांग की है कि सरकार उन्हें उचित मुआवजा दे, ताकि वह अपने व्यापार को दोबारा शुरू कर सके।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com