समाजसेवी संदीप गर्ग ने सरपंचों को धरने पर जाकर दिया अपना समर्थन
बाबैन, शर्मा । बाबैन सरपंच एसोसिएशन के सदस्यों ने बुधवार को बीडीपीओ कार्यालय पर ई-टेंडरिंग के विरोध में प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान प्रसिद्ध समाजसेवी संदीप गर्ग ने धरने पर पहुँचकर सरपंचों को अपना समर्थन दिया। युवा नेता संदीप गर्ग ने कहा कि पहले ही तीन साल बाद चुनाव हुए थे और सरपंचों को ग्रामीणों ने चुना है, सरपंचों को गांव का पूरा विकास करवाने की पॉवर मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों को मारने पर तुली हुई है। भाजपा सरकार को सरपंचों की बातें मानकर धरना खत्म करवाना चाहिये। उन्होंने कहा कि सरपंच-सरकार के बीच की कड़ी का काम करता है, लेकिन सरकार नहीं चाहती कि सरपंच इस तरह से विकास कायज़् अपने स्तर पर करवा सके, सरपंचों के बिना सरकार के पास भी कुछ नहीं है।
वहीं सरपंच एसोसिएशन के प्रधान धुनी चंद ने कहा कि सरकार द्वारा ई-टेंडरिंग योजना लागू करके सरपंचों के विकास कार्यो में बाधा बनी हुई है क्योंकि सरपंच मात्र दो लाख रुपए ही खचज़् करके विकास कायज़् कर सकते हैं। यदि इससे ऊपर का कायज़् होगा तो वह उसके टेंडर निकाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा किया गया काम सही ढंग से नहीं हो सकता क्योंकि ठेकेदार अपना काम करके वहां से चला जाएगा। लेकिन उसकी जिम्मेवारी सारी सरपंच के ऊपर रहेगी। कल को कई ऐसी-वैसी बात हो जाए तो उसका जि मेवार सरपंच होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार इस नियम को बदले। उन्होंने कहा कि ई-टेंडरिंग का विरोध किया जा रहा है और आज पूरे हरियाणा के हर ब्लॉक स्तर पर इस तरह का धरना प्रदशज़्न शुरू कर दिया गया है और जब तक सरकार इस नियम को वापस नहीं लेती तब तक यह धरना प्रदशज़्न इसी प्रकार से जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय बैठे हुए , कर्मचारियों को भी इनका समर्थन करना चाहिए।
वहीं इससे पूर्व सरपंचों ने बी डी पी ओ कार्यालय पर ताला जड़ दिया तो वहीं पंचायती राज मंत्री देवेंद्र बबली व हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर बाबैन सरपंच एसोसिएशन के प्रधान दुनीचंद टाटका, वरिष्ठ उप प्रधान संदीप चहल बेरथला, सरपंच सुखश्याम धनानी, सरपंच नवाब सिंह रामपुरा, सरपंच जसबीर पूनिया बिंट, सुनील खिडक़ी, पिंकू जालखेड़ी, सरपंच राजबीर हमीदपुर, सरपंच रोहित महुवाखेड़ी, पवन हरिपुरा, सरपंच रामकरण, सरपंच लज्जाराम, सरपंच लछमन भगवानपुर व अन्य सरपंच मौजूद रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com