समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा बाबैन रसोई पर लगभग 300 से भी अधिक जरूरतमंद लोगों को किए गर्म कंबल वितरित
बाबैन, शर्मा । मंगलवार को स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गगज़् द्वारा बाबैन रसोई पर लगभग 300 से भी अधिक जरूरतमंद लोगों को सदीज़् को देखते हुए कंबल वितरित करने का काम किया गया। समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि इस समय भयंकर सर्दी पड़ रही है। जिसके चलते हुए 2 दिन पहले लाडवा रसोई पर लगभग 600 लोगों को कंबल वितरित करने का काम किया गया था। अब मंगलवार को बाबैन रसोई पर जो लोग खान जरूरतमंद लोग खाना खाने आते हैं उन्हें लगभग 400 लोगों को कंबल वितरित करने का काम किया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी को अपनी सेहत का इस समय ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि भयंकर सर्दी पड़ रही है और अपने वाहनों को भी ध्यान से चलाना चाहिए ताकि कोई भी दुर्घटना न हो और जितना हो सके अपने घरों पर ही रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही लाडवा हल्के में एक रसोई और शुरू की जाएगी। जिसकी सभी व्यवस्था कर ली गई है।
वहीं मौके पर पहुंचे समाजसेवी महेन्द्र गोयल ने कहा कि संदीप गर्ग से प्रेरणा लेकर उन्हें भी लगा कि जब समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा की जनता के लिए इतना कार्य कर रहे हैं तो सर्दी को देखते हुए उन्होंने भी आकर बाबैन रसोई पर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किये। उन्होंने समाजसेवी संदीप गर्ग की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह लाडवा का सौभाग्य है कि लाडवा की जनता को एक ऐसा सेवक मिला है। जो दिन रात लाडवा की जनता की सेवा करने में लगा हुआ है।
उन्होंने कहा कि सभी को इस प्रकार के कार्य करते रहना चाहिए। मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अशोक सैनी, सरपंच संजीव सिंगला, राकेश अग्रवाल, डॉ महिन्द्र, अशोक सिंघल, मनोज धवन, सुरजीत सैनी, ब्लॉक समिति सदस्य जरनैल सिंह, लवली, जितेंद्र गर्ग आदि मौजूद थे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com