बाबैन, शर्मा । गांव मंडोखरा में सर्वसम्मति से बनी सरपंच सोनिया देवी पत्नि पवन कश्यप का मंडोखरा, सुजरा, सुजरी के ग्रामिणों द्वारा जोरदार अभिन्नदन किया गया। इस मौके पर बाबा सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गांव हरिपुरा, मंडोखरा, सुजरा, सुजरी की इकठ्ठी ग्राम पंचायत है और सभी ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से सोनिया देवी को सरपंच चुनकर आपसी भाईचारे की मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से सरपंच चुने जाने पर गांव में भाईचारा बढ़ता है और विकास कार्य भी ज्यादा होते है।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सर्वसम्मति से चुने जाने पर 11 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है जिससे गांव में अनेक विकास कार्य हो सकते हैं। उन्होंने पंचायत सर्वसम्मति से चुने जाने पर सरपंच व सभी पंचायत सदस्यों से एकजुटता से विकास कार्य करवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाईचारा सबसे बड़ी चीज है और सबने आपसी सहयोग व भाईचारे की मिसाल पेश की है। इस मौके पर सरपंच सोनिया देवी ने उन्हें सरपंच बनाने पर उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि गांव के विकास कार्य सभी के सहयोग से समान रूप से करवाए जाएगें।
इस मौके पर जसवंत सिंह, उधम सिंह, पूर्व सरपंच गुरमेल सिंह, बलबीर सिंह, लाडी, पिंद्र, श्रवण, गुलाब सिंह, मायाराम, टहल सिंह, बलकार सिंह व अनेक ग्रामीणों सहित महिलाऐं भी मौजूद रही।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com