बाबैन, शर्मा । सहयोग फाउंडेशन द्वारा समाजसेवी संदीप गर्ग के जन्म दिवस के उपलक्ष्य मे बाबैन अनाज मंड़ी के रैस्ट हाउस मे एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर मे समाजसेवी संदीप गर्ग ने मुख्यरूप से शिरक्त की व कार्यक्रम की अध्यक्षता सहयोग फाउंड़ेशन के अध्यक्ष अशोक सिंघल ने की। रक्तदान शिविर मे संदीप गर्ग के पहुंचने पर केक काट कर उनके जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इस शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस रक्तदान शिविर मे 55 युनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि युवाओं के द्वारा रक्तदान करने जैसे आयोजनों में बढ चढ कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि किसी के द्वारा किए गए इस रक्तदान ने जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बच सकता है। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वे नशे जैसी बुराईयों से बचकर रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग ले। उन्होंने इस रक्तदान शिविर में सभी रक्तदान करने वालों का आभार जताया और कहा कि उनके द्वारा दिए गए रक्तदान से किसी की अमूल्य जिंदगी बच जाती है।
उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति के शरीर व स्वास्थ्य पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि उसे ही लाभ मिलता है। इस अवसर पर डा. दीपक देवगन, ,मंड़ी प्रधान लाभ सिंह अंटाल, मिथुन समाना, रामऋषि सैनी, परगट सिंह, गौरव सिरसमा,सुमित कुमारराम कुमार सैनी, दीवान चन्द, दवेन्द्र बिन्ट, रामेश्वर सैनी, मनीष कुमार, सन्नी बिन्दल, लक्ष्मण उास,सोनी पोपली व अन्य उपस्थित रहे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com