Explore

Search
Close this search box.

Search

October 28, 2025 1:06 AM

सांसद एवं विधायकगणों से अपील, श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के पक्ष में करे मतदान : कटरिया

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कुरुक्षेत्र । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (भारत सरकार) के डॉ आंबेडकर फाउंडेशन के सदस्य सूरजभान कटारिया ने देश के सभी माननीय सांसद एवं विधायकगणों से अपील की है कि देश भर के दलित और पिछड़े वर्ग, महिला के सम्मान में देश में पहली बार एक आदिवासी महिला को भारत के सबसे सर्वोच्च पद पर बिठाने का मौका माननीय सांसद एवं विधायकगणों के समक्ष मिलेगा जिसमे वे राष्ट्रपति के चुनाव में श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान करें ताकि आदिवासी महिला देश की पहली राष्ट्रपति बन सके, जिससे राष्ट्र का गौरव और इतिहास बने।

उन्होंने सभी माननीयो से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के पक्ष में वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी आदिवासी महिला को देश की राष्ट्रपति बनने का गौरव मिलेगा जो कि यह दर्शाता है है कि भाजपा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी लाभ देना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबित कर दिया की भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए देश के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के लिए जनतांत्रिक गठबंधन की प्रत्याशी श्रीमती द्रोपदी आदिवासी महिला होने के साथ-साथ पहली भारतीय नारी है। जिसने कठिन परिस्थितियों में अपने परिवारिक मुसीबतों से ऊपर उठकर देश हित के लिए काम किया है वे कई बार विधायक एवं मंत्री बनी है साथ ही झारखंड के राज्यपाल के पद को भी सुशोभित कर चुकी हैं। आदिवासी होने के बावजूद भी उन्होंने कभी भी अपने को छोटा महसूस नहीं किया बल्कि उन्होंने अपने अथक प्रयास और कार्यों के द्वारा हर देशवासी का दिल जीत लिया है। यही कारण है कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक आदिवासी महिला जिसके अंदर देश के प्रति सेवा भावना की इच्छा है उसे राष्ट्रपति के पद पर प्रत्याशी बनाकर देश के सभी आदिवासी अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति समाज को गोरवित करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति के पद पर सुशोभित करने का काम किया था वह उत्तेर प्रदेश के एक अनुसूचित जाति समाज के व्यक्ति को सर्वोच्य पद पर बैठा कर पूरे देश को यह संदेश देने का काम किया था कि भारतीय जनता पार्टी एक वर्ग विशेष तक सीमित न होकर सभी वर्गों के लिए काम करने वाली पार्टी है। उन्होंने साबित कर दिया था कि भाजपा अनुसूचित जाति समाज की हितों की रक्षा करने वाली पहली पार्टी है जिसने पहले पहल करते हुए एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति को देश के राष्ट्रपति बनाने का काम किया था।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर