भाजपा जिला उपाध्यक्ष रीना सैनी के निवास स्थान पर महिलाओं ने मनाया तीज का पर्व
बाबैन, शर्मा । पूर्व विधायक पवन सैनी की पत्नी ममता सैनी व भाजपा की जिला उपाध्यक्ष रीना सैनी ने बाबैन में महिलाओं के साथ तीज का त्यौहार मनाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महामंत्री रेण खुगंर व महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष परमजीत कश्यप ने की। ममता सैनी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि तीज का त्यौहार हमारी संस्कृति की विरासत है, जिन्हें सहेजकर रखना हम सबकी सांझी जि मेदारी है। तीज का त्यौहार महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देते हैं। त्यौहार हमारी संस्कृति का मजबूत आधार है।
सामाजिक और नैतिक मूल्यों को प्रदर्शित और परिभाषित करते ऐसे त्यौहारों से हमें समाज सेवा और राष्ट्र भक्ति के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण की सीख लेकर सेवा और समर्पण के कार्य को आगे बढ़ाने की जरूरत है। ममता सैनी बाबैन में भाजपा की जिला उपाध्यक्ष रीना सैनी के निवास स्थान पर तीज पर्व के मौके पर झूला झूल रही थी।
रीना सैनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाकर देश को नई दिशा देने का काम किया है। हरियाणा के मु यमंत्री मनोहर लाल महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। हरियाणा सरकार द्वारा करीब 2 हजार 17 करोड़ रुपये सशक्तिकरण, महिला रोजगार व शिक्षा के क्षेत्र में खर्च किए गए हैं। प्रदेश में हजारों की सं या में स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं, जिसके माध्यम से महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं।
उन्होंने ने कहा कि हमारे जीवन में त्यौहारों का विशेष महत्व है। वषज़्भर में एक नीयत समय पर आने वाले विभिन्न त्यौहार जीवन में नवरस भर देते हैं। इस मौके पर रेणु खुंगर, परमजीत कश्यप, महेश्वरी लाडवा, चन्द्रकांता बाबैन, धमोज़् देवी बाबैन, सुरभी टडंन लाडवा व अन्य महिलांए मौजूद रही।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com