Explore

Search
Close this search box.

Search

August 2, 2025 5:38 PM

सिपाही के बेटे ने तलवारबाजी में स्वर्ण पदक जीतकर लहराया परचम : नरेश कुमारी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

लक्की नैन तलवारबाजी में स्वर्ण पदक जीतकर हल्के का नाम रोशन किया . नरेश कुमारी

नरवाना, राममेहर । उपमंडल नरवाना के गांव लोहचब एक सिपाही के बेटे ने तलवारबाजी प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। वही यह जान कर पिता की खुशी का ठिकाना नही रहा ए ईमानदारी से पुलिस की नौकरी करते हुऐ बेटे की हर जरुरत को पूरा किया है।

महाराष्ट्र के स्पोर्ट्स कांपलेक्स पंचवटी नासिक में 5 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित जूनियर अंडर 12 फेसिंग तलवारबाजी चैंपियनशिप में उपमंडल नरवाना के गांव लोहचब के खिलाड़ी लक्की नैन स्वर्ण पदक जीतकर गांव, जिले के साथ.साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है। खिलाड़ी लक्की नैन द्वारा स्वर्ण पदक जीतने पर गांव में खुशी की लहर है । ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है। खेलों में बांगर के खिलाड़ियों ने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है खिलाड़ी मेडल जीतकर प्रदेश के साथ.साथ अपने माता पिता का नाम भी रोशन करता है ।

ईमानदारी के साथ ड्यूटी कर रहे हैड कांस्टेबल हरपाल नैन कमांडो के बेटे लक्की नैन ने फेसिंग तलवारबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड पर निशाना साध कर पिता का और गांव का नाम रोशन किया है।
लक्की नैन ने जैसे ही प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल जीतकर पिता को फ़ोन कियाए इतना सुनते ही पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया और ख़ुशी के मारे आँखों मे आँसू आ गये ए क्यों कि बेटे की हर जरूरत को पूरा करने को पिता ने दिन रात एक कर दिया ।

बेटे की सफलता की बात पिता ने सभी को बताई तो परिवार में खुशियो का ठिकाना नही रहा ए लक्की नैन के सम्बन्ध मे पिता ने बताया पंचकूला मे तैनाती के दौरान स्कूल पढ़ने के बाद बेटे की रूचि तलवारबाजी खेलने की थी।
माता नरेश कुमारी ने बताया कि अपने करियर को लेकर परिवार सहित 2013 में गांव से पंचकूला चले गए थे। स्कूल के साथ.साथ वहां पर बचपन से ही ताऊ देवी लाल स्टेडियम में तलवारबाजी के प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। करीब 3 साल तक तलवारबाजी खेलते रहे। उन्होंने तलवारबाजी के गुर सीखे इसके बाद पदक प्राप्त किया।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर