Explore

Search
Close this search box.

Search

August 30, 2025 10:19 AM

सीएससी संचालक राशन कार्ड धारकों से न ले अधिक धन राशि

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बीपीएल राशन कार्ड के लिए 300 रुपये तक लेने की मिल रही है शिकायत, सरकार की योजनाओं के उचित क्रियान्वयन में सहयोग करे सीएससी संचालक

कुरुक्षेत्र 7 जनवरी । सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी अनिल वर्मा ने कहा कि सीएससी संचालकों द्वारा सरकारी योजनाओं की सेवा लेने वाले उपभोक्ताओं से अधिक धनराशि लिए जाने की शिकायते प्राप्त हो रही है। बीपीएल राशन कार्ड के लिए 300 रुपये तक की राशि ली जा रही है जो कि सरासर गलत है। नए साल से बीपीएल राशन कार्ड देने के लिए सीएससी संचालकों को सरकार द्वारा लिंक प्रदान किया गया है। अब लोगों को उनका राशन कार्ड उनके नजदीकी सीएससी केन्द्र से ही मिल जाता है लेकिन इसके लिए सीएससी संचालकों द्वारा 10 रुपये से कई गुणा अधिक राशि वसूल किये जाने की शिकायते मिल रही है।

अनिल वर्मा ने सीएससी संचालकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि आमजन से नाजायज धन राशि न वसूले, क्योंकि यह जनहित में उचित कार्य नहीं है। सरकार की जनता को सुविधा देने की इस कोशिश को सफलता तभी मिलेगी जब सीएससी संचालक उनके माध्यम से आमजन को दी जाने वाली सेवाओं के लिए मनमानी राशि वसूल नहीं करंगेे। कार्ड धारक उनके क्षेत्र के खाद्य आपूर्ति कार्यालय से भी राशन कार्ड को प्राप्त करना चाहते है तो वहां से उनको राशन कार्ड का प्रिंट मिल सकता है। सरकार द्वारा निर्धारित नए नियमों के कारण बहुत से लोगों के राशन कार्ड कटने की शिकायत भी प्राप्त हो रही है। सरकार ने नियमों में बदलाव किया है जिसके अन्तर्गत पिछले तीन साल की आयकर रिटर्न अथवा परिवारिक सालाना आय 1.80 लाख से ज्यादा होना, बिजली बिल सालाना 9000 रुपये से ज्यादा भूगतान करना, परिवार का कोई भी सदस्य सरकार में कच्चा अथवा पक्का कर्मचारी होना, किसान द्वारा 1.80 लाख सालाना फसल का बेचा जाना है।

उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ मजदूर वर्ग की सालाना आय 1.80 लाख से ज्यादा होना, किसी फैमिली मेंबर की पेंशन 1.80 लाख से ज्यादा होना, शहरी क्षेत्र में 100 गज से ज्यादा और ग्रामीण क्षेत्र में 200 गज से ज्यादा रिहायशी प्रॉपर्टी होना आदि शामिल है। यदि किसी फैमिली आईडी उपरोक्त में से कोई एक कारण भी है तो उन परिवारों के राशन कार्ड काटे गए है। यदि किसी कार्ड धारक के पास उपरोक्त कारण नहीं है फिर भी उनका राशन कार्ड कटा है तो वह हरियाणाफूड.जीओवी.इन पर जाकर अपनी ग्रीवेन्स डाल सकता है। यदि उसकी ग्रीवेन्स सही पाई जाती है तो दो से तीन माह में उसका राशन कार्ड अपने आप बन जायेगा, इसके लिए उसे किसी भी बिचौलिए के जाल में फसने की आवश्यकता नहीं है।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर