Explore

Search
Close this search box.

Search

May 19, 2025 8:22 am

स्कूली बच्चों ने निकाली फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर जागरूकता रैली

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, शर्मा । गांव कसीथल के राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय में फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली गई और इस रैली में स्कूल के बच्चों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर कृषि एवं कलयाण विभाग की तरफ से सहायक तकनीकी प्रबंधक सुनीता हुड्डा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीरी की पराली जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है इसलिए कोई भी किसान पराली को न जलाए।

उन्होंने कहा कि बाबैन क्षेत्र के हर गांव में मुनादी करवाई गई है की कोई भी किसान पराली न जलाए। उन्होंने बताया कि जीरी की परली इक्कठी करने के लिए सरकार के द्वारा अनुदान पर कृषि यंत्र दिया गया है। उन्होंने कहा कि जीरी की पराली को खेत में नीचे दबाने में कारगर साबित हुई है इससे पराली को जलाने पर जो पर्यावरण प्रदूषण होता है उसे बचाव होगा दूसरा जमीन में इसके गलने पर खेत की पैदावार शक्ति बढ़ेगी और फसल की पैदावार बढ़ेगी और खेत में बीमारी से भी बचाव होगा।

उन्होंने कहा कि जमीन के उपर सख्त परत होती है वह इससे खत्म हो जाती है जिससे खेत की पानी को सोखने की शक्ति बढ़ जाती है जिससे फसल की पैदावार में बढ़ौतरी होती है। उन्होंने कहा कि खेत की परली न जलाकर इस मशीन के माध्यम से खेत की पराली को बाहर निकाले व जमीन में दबाने का काम करे जिससे पर्यावरण प्रदूषण नहीं होगा और हम खुली हवा में सांस ले सके। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसीपल दिलेर सिंह, जगपाल सिंह, प्रमोद कुमार, सुशील कुमार, सपना, वर्षा, पूनम, सोनिया मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर