निशुल्क हेल्थ चैकअप कैम्प में 50 लोगों ने करवाई अपने स्वास्थ्य की जांच
बाबैन, शर्मा : बाबैन के गांव बीड़ कालवा में स्टालवार्ट फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को निशुल्क हेल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 50 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। वहीं कैम्प में के.एन.एच अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।
गांव सरपंच प्रतिनिधि राकेश ने बताया कि शुक्रवार को स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन संदीप गर्ग की ओर से हेल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 50 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। वहीं समाजसेवी संदीप गर्ग ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि उनका सपना है कि लाडवा हल्के का कोई भी व्यक्ति बीमार न हो और सभी का उपचार समय रहते किया जा सकें।
वहीं उन्होंने कहा कि उनकी ओर से सप्ताह में दो लाडवा हल्के में ऐसे निशुल्क हेल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया जाएगा और आने वाले दिनों में लाडवा हल्के के प्रत्येक गांव में इस प्रकार के कैम्प लगाए जाएंगे ताकि कोई भी व्यक्ति बीमार न हो। वहीं जो लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने के लिए आए उन्हें फाउंडेशन की ओर से निशुल्क परामर्श तो दिया ही गया जिन लोगों को दवाई की आवश्यकता थी दवाई भी भेंट की गई। मौके पर पृथ्वी सिंह, गीता देवी, जीता, जगमाल, अनुज, मीना देवी, राजपाल, कर्ण सिंह, अनिल कुमार, सुभाष, लक्ष्मी, प्रदीप कुमार, जगीर सिंह आदि मौजूद थे।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com