बाबैन,शर्मा । संजय गांधी ओम प्रकाश गर्ग मेमोरियल पब्लिक स्कूल सुजरा (बाबैन) में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । सबसे पहले स्कूल मैनेजमेंट के सदस्यों और स्कूल स्टाफ के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान पवन गर्ग ने कहा कि भारत देश को आजाद हुए आज 75 साल पूरे हो गए हैं और आज हम अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं।
इस अवसर पर आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं जिन्होंने भारत को आजाद कराने का सपना देखा. खुद के प्राण उन्होंने न्यौछावर कर दिए ताकि हम एक स्वतंत्रत भारत में सांस ले सकें। इस अवसर पर सेक्रेट्री रविंद्र बंसल ने कहा किभारत देश 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों की हथकडिय़ों व बेडिय़ों से मुक्त हो गया था।
लेकिन यह इतना आसान नहीं थी, इसके लिए ना जाने कितने क्रांतिकारियों ने हंसते हंसते अपने प्रांणो की आहुति दे दी। ना जाने कितनी बहनों के माथे का सिंदूर हमेशा हमेशा के लिए मिट गया। 15 अगस्त 1947 को निकलने वाला सूरज देश की तरफ मुस्कुराकर लोगों स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे रहा था। इस दिन से प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस, मोहनदास करमचंद गांधी, वीर सावरकर, मंगल पांडे, भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद जैसे न जाने कितने ही क्रांतिकारियों ने स्वाधीनता दिलाने में अलग अलग तरीकों से योगदान दिया है। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य सुरेश सैनी ने बच्चों को बताया कि हमारा देश वीरों का देश है जिन्होंने इसे आज़ाद करवाने के लिए अपने प्राणों की आहुति हंसते-हंसते दे दी। हिंदुस्तान उनके इस बलिदान को हमेशा याद रखेगा। हर साल हम स्वतंत्रता दिवस पर देश के लिए शहीद हुए जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं और इस बात पर गौरवान्वित महसूस करते हैं कि हमारा भी जन्म भारत जैसे देश में हुआ।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान पवन गर्ग, सेक्रेटरी रविन्द्र बंसल, चैयरमैन एच एस डी सी हरियाणा सरदार जितेंद्र सिंह गिल , मेंबर योधराज बंसल, प्रधानाचार्य सुरेश सैनी और अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com