रादौर,पूर्ण सिंह । उपमंडल के गांव हड़तान माजरी स्थित श्री गुरु रविदास जी महाराज सचखंड दरबार हड़तान माजरी में दूसरा विशाल संत समागम 15 मई रविवार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। दरबार के गद्दीनशीन संत पूर्णदास जी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता डेरा बाबा लाल दास के महंत संत निर्मल दास जी महाराज करेंगे जबकि कार्यक्रम में मुख्यतिथि हिरण छप्पर स्थित डेरा संत कर्तादास जी महाराज के संत श्री रोहताश दास जी करेंगे।
उन्होंने बताया कि श्री निशान साहिब स्थापना की रस्म हड़तान के सरपंच विक्रम सिंह निभाएंगे और कार्यक्रम में ज्योति प्रज्जवलित इन्द्रजीत सिंह जुड्डा जाटान करेंगे। दरबार के प्रचार प्रमुख पूर्ण सिंह नाहरा ने बताया कि समागम में संत आचार्य कंवरपाल ब्रह्मचारी फर्कपुर, संत गुरपाल दास लाडवा, संत मेनपाल सिंह छछरौली, संत जैनदास हितकारी दयालगढ़, संत रोशन लाल खेड़ा मुलाना, संत सूरजभान नालागढ़, संत मामचंद गिरी अटारी, संत रघुनाथ दास साढौरा, संत श्याम लाल कालपी, संत मेघदास चुडियाला और संत मंगलदास सागड़ी भी शामिल होंगे।
समागम में मुख्य प्रवक्ता संत सुरेश दास अधोया होंगे। इस अवसर पर अटूट लंगर भी बरताया जाएगा। इस अवसर पर संदीप झाड़चानना, प्रिंस स्यालवा, सुरजीत सिंह, बलजीत सिंह, राम सिंह, हुकम चंद, गुरदयाल सिंह, प्रीतम सिंह, सुरिन्द्र कुमार, सतीश कुमार, तरसेम हलवाई, हिसम पाल, सुरेश पाल, सतपाल माजरी, मेहरदास, अजमेर सिंह, जसवंत सिंह, सोनू खारवन आदि मौजूद थे।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 [email protected]