Explore

Search
Close this search box.

Search

October 20, 2025 12:43 AM

हम सब मिलकर शिक्षा की अलख जगाए : रेणु फुलिया

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

शाहबाद मारकंडा,प्रवीण । महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षा विकास ट्रस्ट और ओसका संगठन द्वारा शिक्षा केंद्र का शुभारंभ मारकंडा नैशनल कॉलेज शाहाबाद मे किया गया। ट्रस्ट की महिला प्रदेश अध्यक्ष और शाहबाद चेयरमैन प्रवीण सुलखनी ने बताया की ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में माननीय रेणु फूलिया कमिश्नर अंबाला बतौर मुख्य अतिथि रही और विशिष्ट अतिथि विष्णु भगवान गुप्ता , अनिल चौहान xen अंबाला ,डॉ अशोक कुमार प्रिंसिपल, सरदार निरंजन सिंह सेतिया जी प्रबंधक खानेवाल खालसा स्कूल, राजेश बावेजा मुख्य अध्यापक कंलसाना , कार्यक्रम अध्यक्ष मिहा सिंह रंगा चेयरमैन ट्रस्ट मुख्य रूप से आमंत्रित रहे।

अध्यक्ष तिलक राज नलवी, मिहा सिंह रंगा, स्वीटी रंगा , ओस्का संगठन से डॉक्टर अशोक, प्रवीण सुलखनी संदीप सोढी, राज रतन ने मुख्य अतिथि को पुष्प और स्मृति चिन्ह देकर देकर स्वागत किया। मंच का संचालन डॉक्टर शालिनी शर्मा और ट्रस्ट सचिव मास्टर राम रतन ने किया। मुख्य अतिथि माननीय रेनू फुलिया ने कहा कि आज लड़कियों के लिए शिक्षा की बहुत ज्यादा जरूरत है उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षा विकास ट्रस्ट और ओस्का संगठन द्वारा यह बहुत ही सराहनीय कदम उठाया गया है जिससे काफी लड़कियों को फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि इस पवित्र कार्य के लिए हम भी ट्रस्ट के साथ हमेशा मिलकर कार्य करेंगे ताकि इन लड़कियों का उज्जवल भविष्य बना पाए । उन्होंने कहा कि इस पवित्र कार्य के लिए ट्रस्ट के सभी सदस्यों का और जिन सम्मानित प्रोफेसरों ने पढ़ाने के लिए अपने समय की अनुमति दी उन सब का आभार व्यक्त करती हूं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिक्षा के कार्य में हम सब को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और इस प्रकार के कोचिंग सेंटर चलाने की योजना जरूर बनाएं ताकि इन लड़के और लड़कियों को लाभ मिल सके।

विशिष्ट अतिथि अनिल चौहान , विष्णु भगवान गुप्ता ,कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार, राजेश बावेजा ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की और इस पवित्र कार्य में अपना अधिक से अधिक सहयोग करने का आश्वासन दिया ताकि है पवित्र कार्य और अच्छे ढंग से किया जा सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए और जिन प्रोफेसरों की आवश्यकता होगी उसको भी मिलकर पूरा करेंगे कार्यक्रम अध्यक्ष मिहा सिंह रंगा ने ट्रस्ट के कार्यों के बारे में अवगत कराया और ट्रस्ट में सहयोग करने वाले सभी समाजसेवियों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा शाहबाद की समाजिक संस्थाओं हेल्पर सोसाइटी हेल्पिंग हैंड नवचेतना ग्रुप तंगौर,नर नारायण सेवा समिति, विकास मंच फाउंडेशन मंच, शिव कृपा समिति ,गुरमत एजुकेशन सोसाइटी यूएसए ,भगवान वाल्मीकि सभा शाहबाद ,श्री गुरु रविदास सभा शाहबाद, रोटरी क्लब शाहाबाद, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर युवा संगठन कलसाना, शहीद-ए-आजम भगत सिंह यूथ क्लब हवाना के प्रधान मिल्खा सिंह शाहबाद के सभी सम्मानित पत्रकारों को और बेटियों के दाखिले में सहायता पैदा करने वाले समाजसेवी रामेश्वर मास्टर ,रविन्दर कठ्वा, मास्टर सुभाष खानपुर ,मास्टर गुलाब , अलीशेर ठोल, एडवोकेट संदीप सोढी, राजेश सागर साउंड, रमन सलपानी ,संजीव अंबेडकर ,रवि बीबीपुर को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शिक्षा केंद्र को अपनी सेवाएं देने वाले प्रोफेसर डॉक्टर शालिनी शर्मा ,डॉक्टर देवराज शर्मा, जसविंदर कौर, प्रोफेसर कपिल, डॉक्टर हरपाल सैनी ,डॉ एसएस काजल ,सरदार गुरमीत सिंह प्रधानाचार्य खालसा स्कूल शाहाबाद कार्यक्रम में उपस्थित रहे

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर