Explore

Search
Close this search box.

Search

October 27, 2025 11:14 AM

हरप्रीत चीमा कि दादी के स्वर्गवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

कुरूक्षेत्र । युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता हरप्रीत चीमा की दादी सुरेंद्र कौर के स्वर्गवास पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गांव समाना बाहु में चीमा परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर सरदारनी सुरिंदर कौर के निधन पर शोक जताया और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट किया।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा की चीमा परिवार के साथ उनका पुराना पारिवारिक रिश्ता है और कांग्रेस नेता हरप्रीत चीमा के साथ हुड्डा परिवार का एक विशेष लगाव रहा है और परिवार के सदस्य के निधन से उन्हें निजी तौर पर काफी दुख हुआ है और दुख की इस घड़ी में वह चीमा परिवार के साथ हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा की हरप्रीत चीमा की गिनती कांग्रेस के वफादार वह मेहनती नेताओं में होती हैं और जमीनी स्तर पर भी उनकी मजबूत पकड़ है। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के साथ कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेतागण विधायक व पूर्व विधायक और हलके के मौजिज व्यक्तियों ने भी अपनी शोक संवेदना प्रकट की।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन गर्ग, विधायक मेवा सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह,सरदार जितेंद्र पाल सिंह चीमा, पूर्व विधायक जिले राम शर्मा, पूर्व विधायक लहरी सिंह, पूर्व विधायक सुनीता सिंह, कांग्रेसी नेता सुनीता बतान, शिक्षा भर्ती बोर्ड मेंबर मैडम सोता, कांग्रेस नेता रघुबीर संधू, सरपंच धर्मेंद्र विर्क, सरपंच सुरेश कुमार बंसल, किशन बसताड़ा, राजेश वैद्य, भगवान सिंह विर्क, बूटा सिंह, बिशन सिंह नंबरदार,

पूर्व जिलाध्यक्ष सिमरन सिंह तेजा, कांग्रेस नेता शमशेर मलिक, कांग्रेसी नेता दर्शन खन्ना, गुरजोत सिंह विर्क, युवा प्रधान उत्तम सिंह अमरजीत धीमान, मेहर सिंह रामगढ़, पूर्व अध्यक्ष ऋषि पाल रोड, भीम सिंह उमरी, पंकज जोशी, कांग्रेसी नेता साबा राम, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गुरदेव सिंह सेखों, परीक्षित मदान, कांग्रेस नेता मुख्तियार सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीप राठी, राजकुमार पिंडारसी, युवा कांग्रेसी नेता अंकुर मैहता, प्रदेश महासचिव मनप्रीत चीमा, ईशम नंबरदार, अमरजीत धीमान, युवा नेता दिनेश कश्यप राजपूत, एडवोकेट मनमीत चीमा, सुरेश सरपंच, दलबीर मथाना, धर्मेंद्र सरपंच, युवा प्रदेश महासचिव हरमन विर्क, रणपाल संधू और हलके के मौजूदा व्यक्ति उपस्थित रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर