Explore

Search
Close this search box.

Search

October 26, 2025 4:59 PM

हरिकेश सैनी सर्वसम्मति से बने बाबैन अनाजमंडी आढती एसोसिएशन के प्रधान

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बाबैन, 27 अगस्त (शर्मा) : बाबैन अनाजमंडी आढती एसोसिएशन के प्रधान का कार्यकाल समाप्त होने के बाद आज हुई बैठक में सर्वसम्मति से हरिकेश सैनी रामशरण माजरा को दो वर्ष के लिए प्रधान चुना गया। काबिलेगौर है कि हर दो वर्ष बाद बाबैन अनाज मंडी प्रधान का चुनाव होता है और प्रधान का कार्यकाल समाप्त होने के बाद 22 अगस्त को आढतियों की पहली बैठक हुई और उसके बाद 25 अगस्त को भी बैठक हुई लेकिन आज किसान रैस्ट हाउस में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से एसोसिएशन का प्रधान बनाने पर सहमति बनी और हरिकेश सैनी को बाबैन अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन का प्रधान बनाया गया।

हरिकेश सैनी ने कहा कि सभी आढ़तियों के द्वारा उन्हें प्रधान बनाया है और जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है उसे पूरी ईमानदारी से निभाऐंगे। उन्होंने कहा कि वे आढ़तियों की हर समस्या को दूर कराने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित की जाएगी। इस मौके पर पूर्व मंडी प्रधान लाभ सिंह, बलिहार सिंह, राज मक्कड, नायब सिंह पटाकमाजरा, किमती लाल खुराना, पूर्व मंडी प्रधान बृजभूषण बंसल, विनोद सिंगला, जगदीश ढिंगडा, तरसेम संघौर, सुरेश सैनी, मुकेश शर्मा, अमित बिंदल, संजय संघौर, ओमप्रकाश बवेजा, बलदेव सैनी, कृष्ण शर्मा झंडौला, राजेश छलौंदी, अशोक सैनी हमीदपुर, सुखश्याम, कृष्ण गोयल, मलकीत सैनी, रवि सैनी, जगमाल सिंह, सतबीर रामपूरा, पवन सिगला, बलकार सिंह मौजूद रहे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर