लोगों ने खूब ली सेल्फी और बनाई वीडियो कि सोशल मीडिया पर वायरल
कुरुक्षेत्र 17 अगस्त । भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) भारत सरकार के चंडीगढ़ मंडल रोपड़ के प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि एएसआई द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान देश के प्रमुख स्थलों पर स्थित प्राचीन राष्ट्रीय स्मारकों पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की थी। इनमें पंजाब में अमृतसर और हरियाणा प्रदेश में कुरुक्षेत्र के राष्ट्रीय स्मारकों को विशेष सज्जा के साथ यहां कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर हरियाणा के ताज महल कहे जाने वाले शेख चेहली मकबरा एवं दारा शिकोह अध्ययन केंद्र को तिरंगा लाइटों के साथ भव्य रूप से सजाया गया।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों के दौरान 16 अगस्त को रात 12 बजे तक कुरुक्षेत्र के लोगों ने इस भव्य अद्भुत नजारे के साथ सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो बनाकर वायरल की। उन्हें इस बात की खुशी है कि कई लोग रात को प्राचीन हर्ष वर्धन पार्क और शेख चेहली मकबरे का गेट खुलवाने के लिए सुरक्षा कर्मियों से निवेदन करते दिखे, ताकि वहां खड़े होकर फोटो एवं वीडियो अपने कैमरों में कैद कर सके। लोगों भावना का सम्मान करते हुए द्वार खोले गए।

इस नजारे को देखकर भावुक हुए कई लोगों ने शेख चेहली मकबरा और हर्ष वर्धन पार्क को सदा के लिए तिरंगा लाइटों से सुसज्जित रखने की डिमांड भी की। उनका कहना था कि 15 अगस्त 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्वों के अलावा कुरुक्षेत्र के इस राष्ट्रीय स्मारक को देश के राष्ट्रीय पर्व के अलावा दिवाली और हरियाणा दिवस जैसे विशेष अवसरों पर तक तो तिरंगा लाइटों के साथ जरुर सजाना चाहिए। अनेक लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की इस कदम के लिए सराहना की।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com