Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2025 11:50 PM

हरियाणा तय कोटे के तहत दिल्ली को उपलब्ध करवा रहा है पानी : मनोहर

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव मसाना में श्री पंचनद स्मारक ट्रस्ट संस्थान का किया अवलोकन, पिपली पैराकिट में धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बातचीत, विधायक सुभाष सुधा और स्वामी धर्म देव महाराज ने किया मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत

कुरुक्षेत्र । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा तय कोटे के तहत दिल्ली को पानी उपलब्ध करवा रहा है। इसलिए इस मामले को लेकर कहीं कोई कठिनाई नहीं है। अगर दिल्ली प्रदेश अपने निर्धारित कोटे के पानी का इधर-उधर उपयोग कर ले तो इसका कोई उपाय नहीं है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को देर सायं पिपली पैराकिट में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल गांव मसाना में श्री पंचनद स्मारक ट्रस्ट संस्थान में पहुंचे। यहां पहुंचने पर विधायक सुभाष सुधा और स्वामी धर्मदेव महाराज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्री पंचनद स्मारक ट्रस्ट के पदाधिकारियों से बातचीत की और संस्थान की भूमि का अवलोकन भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिपली पैराकिट में शहर के विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत भी की है।

हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल पत्रकारों से बात करते हुए।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार निर्धारित कोटे के अनुसार दिल्ली को पानी उपलब्ध करवा रही है। कहीं कोई कठिनाई नहीं आती और कोटे के अनुसार दिल्ली प्रदेश को पानी दिया जा रहा है। अगर दिल्ली सरकार पानी का इधर-उधर उपयोग कर ले तो इसका कोई इलाज नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा द्वारा हैदरपुर और एक अन्य बैराज सहित दोनों बैराजों को समय पर भर दिया जाता है। हरियाणा के पास ज्यादा सरप्लस पानी नहीं है, अभी गर्मियों के सीजन में हरियाणा प्रदेश सरकार स्थानीय लोगों को घर-घर पानी उपलब्ध करवा रही है।

उन्होंने कहा कि अभी कुछ ही दिनों में मानसून आने वाली है और पानी से सम्बन्धित सभी दिक्कतें भी दूर हो जाएंगी। एक प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में गणित रहता है उस गणित में बहुत मार्जन के ऊपर हार जीत निर्भर करती है। ऐसे समय में कुछ भी संभव हो सकता है। इस राज्य सभ के चुनावों में कांग्रेस के एक विधायक ने निश्चित ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नीतियों से प्रभावित होकर राज्यसभा के आजाद उम्मीद्वार को अपना वोट दिया और एक विधायक का वोट रद्द हुआ, किस विधायक का वोट रद्द हुआ यह बताया नहीं जा सकता। इस गणित में बीजेपी से राज्यसभा के प्रत्याशी कृष्ण पंवार की जीत तय थी और कांग्रेस और आजाद उम्मीद्वार के बीच मुकाबला था।

इस मुकाबले में आजाद उम्मीद्वार की जीत हुई है और इस उम्मीद्वार को बीजेपी ने भी अपना समर्थन दिया था। इस मौके पर विधायक सुभाष सुधा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, उपायुक्त मुकुल कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला, एडीसी अखिल पिलानी, एएसपी कर्ण गोयल, एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक, मुकंद लाल सुधा, साहिल सुधा, सुरेश सैनी कुक्कु,डीपी चौधरी, प्रदीप झांम, धीरज गुलाटी, केडीबी सदस्य सौरभ चौधरी, परमजीत कौर कश्यप, पवन शर्मा, संजीव सेठ, डा. सुशील टाया आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Jarnail
Author: Jarnail

Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर