18 मई को कर्मचारीयों को निलबंन करने के विरोध में करेंगे घेराव
बाबैन,शर्मा । हरियाणा रिटायर्ड कर्मचारी संगठन के द्वारा बाबैन में एक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जिला चैयरमैन जगतार सिंह सोडी की अध्यक्षता मे आयोजित हुई व संचालन जिला महासचिव बरखा राम जास्ट ने किया। राज्य उप प्रधान प्रेम सिंह बेरथली व जिला प्रधान राजपाल गुसंर विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में राजपाल गुसंर ने कहा कि 18 मई को जनस्वास्थय विभाग के प्रमुख अभियंता हरियाणा पंचकुला कार्यालय द्वारा कर्मचारी विरोधी नीतियां लागू करने व राज्य प्रधान विश्वनाथ शर्मा, महासचिव नरेन्द्र धीमान, प्रवक्ता अमरीक सिंह चट्ठा सहित अन्य कर्मचारीयों को निलबंन करने के विरोध में घेराव किया जाएगा जिसमें रिटायर्ड कर्मचारी संगठन बढ़चढ़ कर हिस्सा लेगे।
राजपाल गुसंर ने मांग की है कि युनियन की शीर्ष नेताओं की बहाली करने बोर व बातचीत के जरिये से कर्मचारियों की समस्या का समाधान किया जाए। प्रदेश में कर्मचारियों के उथल पुथल होने पर प्रमुख अभियंता की जिम्मेवारी होगी। राज्य उपप्रधान प्रेम सिंह बेरथली ने कहा कि प्रदेश सरकार रिटायर्र्ड कर्मचारियों की मांगो को अनदेखा कर रही है। जिसको कर्मचारी संगठन बरदास्त नहीं करेगा। इस अवसर पर रिटायर्ड कर्मचारी संगठन की ब्लॉक बाबैन की कार्यकारिणी का गठन किया गया ।
जिसमें ब्लॉक प्रधान सुरेश कुमार, वरिष्ठ उप प्रधान रतन सिंह, उप प्रधान शेर सिंह, शेर सिंह महुवाखेड़ी, सचिव रतन सिंह जास्ट, सह सचिव सुखदेव सिंह, खजांची ओम प्रकाश, मु य संगठन सचिव रति राम, संगठन सचिव शिव पाल, बलबीर सिंह, जगतार सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रैस प्रवक्ता माया राम, प्रचार सचिव मामचंद, उपरोक्त नव निर्वाचित ब्लॉक कार्यकारिणी को चैयरमैन जगतार सिंह सोड़ी द्वारा गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
क्या हैं रिटायर्ड कर्मचारियों मुख्य मागें?
रिटायर्ड कर्मचारियों को 65, 70, 75 वर्ष की आयु होने पर क्रमश 5,10, 15 प्रतिशत पैंशन बेसिक पेय में बढ़ौतरी की जाए। इसके साथ ही मैडिकल कैसलेस सुविधा जारी की जाए। इसके साथ ही रोडवेज में रिटायर्ड कर्मचारी निशुल्क टेबलिंग सुविधा बहाल की जाए व 18 मास का बकाया डी.ए.ऐरियर जारी किया जाए। मैडिकल अलॉउंस 1000 से बढ़ाकर 2500 रूपए प्रति माह किया जाए ।

Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com