बाबैन,शर्मा । भाजपा के बाबैन मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत बाबैन मंडल के प्रत्येक घर पर झंडा फहराया जाएगा। यह एक जन अभियान है, इसलिए नागरिकों द्वारा स्वेच्छा से राष्ट्र ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। भाजपा के मंडल प्रधान बाबैन में अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बाबैन में सभी सरकारी भवनों पर अब स्थाई रूप से तिरंगा लगाया जाएगा और 26 जनवरी तथा 15 अगस्त के दिन तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक घरों पर तिरंगा फहराने के अलावा स्कूली बच्चों की वर्दी पर तिरंगे का बैच भी लगाया जाएगा, ताकि उनमें भी देशभक्ति की भावना का संचार हो और वे स्वयं को इस अभियान के साथ जोड़ सकें। जस्सी हमीदपुर ने बाबैन क्षेत्र की सभी सामाजिक संस्थाओं से भी अपील कि वे भी इस राष्ट्रीय पर्व में अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए आगे आएं।
उन्होंने कहा कि अनाज मंडी की दुकानों, पोस्ट ऑफिस, पंचायत घर, सामान्य सेवा केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों पर तिरंगे लगाए जाएगें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने घरों में एक तिरंगा झंडा जरूर लगाएं।
Author: Jarnail
Jarnail Singh 9138203233 editor.gajabharyananews@gmail.com